Narnaund Municipal Elections 2025 : नारनौंद नगरपालिका चुनाव इन दो उम्मीदवारों के आने से होगा रोचक, शुक्रवार को 11 ने किया नामांकन

0 minutes, 10 seconds Read
WhatsApp%20Image%202025-02-14%20at%205.51.59%20PM Narnaund Municipal Elections 2025 : नारनौंद नगरपालिका चुनाव इन दो उम्मीदवारों के आने से होगा रोचक, शुक्रवार को 11 ने किया नामांकन
 Narnaund Municipal Elections 2025 : नारनौंद नगरपालिका चुनाव इन दो उम्मीदवारों के आने से होगा रोचक, शुक्रवार को 11 ने किया नामांकन

नारनौंद नगरपालिका चुनाव ( Narnaund Municipal Elections 2025) का बिगुल बज चुका है और इस बार का नारनौंद नगरपालिका चुनाव काफी रोचक होने वाला है। इस चुनावी दंगल में दो ऐसे उम्मीदवारों के चुनावी रण में उतरने से अन्य उम्मीदवारों की जीत की राह आसान नहीं होगी। शुक्रवार को नारनौंद नगरपालिका चेयरमैंन व पार्षद पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। 

Narnaund Municipal Elections 2025 के लिए 2 मार्च को वोटिंग होगी। इस बार पालिका चुनाव का पारा पहले ही लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। पहली बार सीधे चेयरमैंन पद के चुनाव में उम्मीदवारों की जीत की राह में काफी रोड़े आने वाले हैं। क्योंकि इस चुनावी दंगल में उतरने का मन बना चुके प्रमुख समाज सेवी शमशेर कुकन ने तो पहले ही चेयरमैंन का सपना पाले बैठे लोगों के पसीने छुड़वाए हुए हैं। वहीं इस चुनावी दंगल में पूरी तरह से उतरने का मन बना चुके भाजपा नेता कुलदीप गौतम अगर उतरते हैं तो बढ़ा ही रोचक मोड़ पर आ जाएगा। हालांकि नारनौंद नगरपालिका चुनाव में सफीदों से विधायक के भाई भीम गौतम सहित कई अन्य उम्मीदवार सपना संजोए हुए हैं। लेकिन कुलदीप गौतम और शमशेर कुकन के बीच की इस जंग में वो कहां तक टिक पाते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। 

करीब दो दशकों से समाजसेवा कर रहे शमशेर कुकन छतीस बिरादरी के लोगों में अपनी अलग ही जगह बनाए हुए हैं। वो हर किसी के दुख सुख के साथी होने के साथ साथ सामाजिक व्यक्तित्व के धनी भी हैं और उन पर आज तक कोई भी आरोप उनकी छवि को धूमिल करने वाला नहीं है। Narnaund Municipal Elections 2025 में उन्हें अपनी समाज सेवा और अच्छे व्यक्तित्व का लाभ मिलता हुआ अभी से दिखाई पड़ रहा है। 

वहीं कुलदीप गौतम अपने अलग अलग वार्डो से कई बार पार्षद बन चुके हैं। वो भी लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह रखते हैं। साथ ही वो भाजपा के कदावर नेता कैप्टन अभिमन्यु के काफी नजदीकियों में माने जाते हैं। कुलदीप गौतम भी हर किसी के दुख सुख के साथी रहे हैं और ऐसे में उनके इस चुनावी रण में उतरने से कांग्रेस सहित अन्य उम्मीदवारों के पसीने छुडऩा लाजमी है। 

पहली बार जनता चुनेगी नारनौंद का चेयरमैंन

 नारनौंद नगरपालिका के लिए चेयरमैंन पहली बार नारनौंद की जनता चुनेगी। इसके लिए 2 मार्च को जनता अपने अपने प्रिय नेता को चेयरमैंन बनाने के लिए वोटिंग करेगी। अब नारनौंद का चेयरमैंन का ताज किसके सिर पर सजेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन इतना जरूर है कि पार्षदों की खरीद फरोख्त से इस बार निजात मिल जाएगी और मतगणना के बाद नारनौंद को अपना नया चेयरमैंन मिल जाएगा। जिसके लिए नारनौंद की जनता को काफी महीनों व सालों तक इंतजार करना पड़ता था। 

पैसे व राजनीतिक पहुंच से बनता था चेयरमैंन, पहले हुआ था खेला 

नारनौंद नगरपालिका चुनाव ( Narnaund Municipal Elections ) के बाद पहले चेयरमैंन के लिए लोगों को काफी लंबें समय तक इंतजार करना पड़ता था और चेयरमैंन चुनने के लिए चेयरमैंन का सपना संजोए हुए लोगों के मन में एक बार फिर पिछली वो घटना याद आ जाती है जब एक पार्षद के घर से लाखों रूपए बरामद होने पर चेयरमैंनी का सपना संजोए बुजुर्ग हो गए मास्टर उदय सिंह और उनके बेटे दीपक की घटना ताजा हो जाती है। भला इस बार इस तरह की घटना चेयरमैंन के चुनाव के लिए तो देखने को नहीं मिलेगी। 

नगर पालिका चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा नगर पार्षदों पदों के लिए आठ उम्मीदवारों ने किया नामांकन

नारनौंद, 14 फरवरी: नारनौंद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित महराणा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नारनौंद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार, कुलदीप गौतम तथा प्रदीप कुमार ने नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। उन्होंने आगे बताया कि नगर पार्षद पदों के लिए आज आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 16 से अमित कुमार, वार्ड नंबर 3 से नीलम देवी, वार्ड नंबर 4 से प्रिया, वार्ड नंबर 14 से मुकेश, वार्ड नंबर 2 से रेनू बाला , वार्ड नंबर 10 से टेकराम, वार्ड नंबर 13 से संजय शर्मा तथा वार्ड नंबर 10 से सुरेश कुमार ने नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। 

WhatsApp%20Image%202025-02-14%20at%205.51.59%20PM%20(1) Narnaund Municipal Elections 2025 : नारनौंद नगरपालिका चुनाव इन दो उम्मीदवारों के आने से होगा रोचक, शुक्रवार को 11 ने किया नामांकन
Narnaund Municipal Elections 2025 : संयुक्त कार्यालय परिसर में नामांकन पत्र जमा करवाते उम्मीदवार।

उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति 17 फरवरी को सायं 3 तक नामांकन करवा सकते हैं। उम्मीदवारों को नामांकन करवाने में इसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। वे यहां से निकाय चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी सायं 3 बजे तक अपने नाम वापस  ले सकते हैं। इसके बाद इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। दो मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को मतों की गणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading