नारनौंद मंगलमुखी प्रधान पर हमला कर छीनी गाड़ी, हमलावर दोनों लूटेरे गिरफ्तार

Narnaund Mangalmukhi Pradhan was attacked and his car was snatched, both the attackers and robbers were arrested – Narnaund news

छीनी गई कार को बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल

Haryana News Today : नारनौंद की मंगलमुखी प्रधान नैना महंत पर सुए से हमला कर ईको गाड़ी छीनने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नारनौंद निवासी साहिल उर्फ बागडी व साहिल उर्फ चिपडा के रूप में हुई है। नारनौल थाना पुलिस ने आरोपियों द्वारा छीनी गई eco car को बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना नारनौंद में तैनात ए.एस.आई.बनी कुमार ने बताया कि नारनौंद के वार्ड नंबर एक की रहने वाली नैना मंहत के अनुसार 10 सितंबर की अलसुबह करीब 2.30 बजे वह अपनी ईको गाडी में सवार होकर अपने घर नारनौंद आ रही थी। जब वह रामचन्द्र पांचाल के मकान के सामने पहुंची तो नारनौंद निवासी साहिल उर्फ बागड़ी व साहिल उर्फ चिपड़ा एक दम मेरी गाडी के सामने आकर खड़े हो गए।

जब मैंने मेरी गाड़ी को रोका तो साहिल बागडी ने अपने हाथ में लिए सुए से मेरे ऊपर ड्राईवर साईड से हमला कर दिया। लेकिन मैं साईड में हो गई। इतनी देर में गाड़ी के कन्डैक्टर साईड से साहिल चिपडा ने अपने हाथ में लिए हुआ पेचकस से मेरे वार किया। उसके बाद मुझे गाड़ी से नीचे धकेलते हुए मुझे पर लात मारकर मुझे रोड़ पर गिरा दिया और मेरी गाड़ी लेकर फरार हो गए। जिसमें मुझे काफी चोटे लगी थी।

हरियाणा के ताजा समाचार :-

हरियाणा मौसम में बदलाव, तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, डेमोंस में बारिश बढ़ाएगी किसानों की परेशानी,

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिए जारी, चार सीटें होल्ड, कांग्रेस समर्थकों की उड़ी नींद, कई नेता बिना टिकट मिले आज करेंगे नामांकन, नारनौंद, उकलाना, सोहना और भिवानी विधानसभा सीटों सहित चार पर फंसा पेंच, हांसी, बरवाला, नलवा, हिसार, आदमपुर, बवानी खेड़ा और जींद के उम्मीदवारों का ऐलान, सावित्री जिंदल और निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान रह गए देखते, जेपी और सुरजेवाला के बेटों को टिकट,

रावतखेड़ा में बुजुर्ग महिला की हत्या,दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर की सास की हत्या,

इनेलो की रैली में चक्का जाम! उमेद लोहान‌ के नामांकन सभा में भीड़ देख विरोधी भी हैरान!

गुटों में बंटी कांग्रेस का एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना है : डा. सतीश पूनिया,

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading