Narnaund ke pashupalak se Dhokhadhadi
KPS Haryana News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना के पशुपालक से भैंस खरीद करने के मामले में 8 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान जींद जिले के गांव धमतान साहिब के रहने वाले व्यक्ति के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से दो भैंस बरामद हुई हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
नारनौंद पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली खेड़ी चोपड़ा पुलिस चौकी में हिसार जिले के गांव गुराना निवासी पशुपालक भूपेंद्र पुत्र बजे सिंह ने बताया था कि वह पशुपालन का कार्य करता है और जींद जिले के गांव धमतान साहिब का रहने वाला 8 भैंस झूठ बोल कर खरीद ली और उसके साथ 8, 36000 की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने पीड़ित भूपेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद पुलिस थाने में मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव धमतान साहिब निवासी रोहतास को अदालत से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो भैंस बरामद कर ली हैं और बाकी के भैंसों को बरामद करने के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है कि आरोपित ने किन-किन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
ये भी पढ़ें :-
डरावनी कहानी – भूत बोला तूं तो गयो,
जींद में एएसआई रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू,
नारनौंद क्षेत्र के युवक का अपहरण कर हत्या करने का मामला,
Share this content: