Narnaund Election: Captain Abhimanyu gets shock before Modi rally, Jassi Petwar gives shock to Captain
Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में शनिवार को हिसार में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले नारनौंद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु को एक बड़ा झटका लगने वाला है। पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु को यह झटका कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ देने वाले हैं। इससे पहले बुधवार को भी जस्सी पेटवाड़ ने कैप्टन अभिमन्यु के पिता स्वर्गीय चौधरी मित्र सेन के ननिहाल में झटका दिया था।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम दौर में शुरू हो चुका है और अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शाहिद अनेक दिग्गज नेता चुनाव मैदान में प्रचार करने के लिए उतरे हुए हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में एक रैली को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे। लेकिन उससे पहले नारनौंद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु को कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने झटका दे दिया है और कई सालों से कैप्टन अभिमन्यु का समर्थक रहा पूरा परिवार कैप्टन को अलविदा कह जस्सी पेटवाड़ के समर्थन में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहा है।
हरियाणा न्यूज़ के सूत्र बताते हैं कि यह परिवार पिछले काफी सालों से पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु का कड़ा समर्थक रहा है और कैप्टन अभिमन्यु के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस परिवार के संपर्क में नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में काफी समर्थक भी है और इस परिवार का एक बुजुर्ग व्यक्ति पूर्व में सरपंच भी रहा है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले कैप्टन को यह झटका कहीं भारी न पड़ जाए इसको लेकर कैप्टेन समर्थकों में मायूसी छाई हुई है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.