Narnaul News Today: 80 lakhs fraud in the name of getting a job and plot in Delhi
फर्जी निकला ज्वाइनिंग लेटर
हरियाणा न्यूज नारनौल : नारनौल शहर के नजदीक गांव सुराना में खेतीबाड़ी करने वाले व्यक्ति ने दामाद को नौकरी लगवाने व दिल्ली में प्लाट दिलाने की एवज में 80 लाख की ठगी हो गई। ज्वाइनिंग लेटर दिया तो वह भी फर्जी मिला। सदर पुलिस ने दिल्ली वासी आरोपित निशांत के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,468,471 के तहत केस दर्ज किया है।
गांव सुराना वासी धर्मपाल ने शिकायत में बताया है कि वह खेतीबाड़ी करता है। दिल्ली के द्वारका साउथ सेक्टर छह के अपार्टमेंट में निशान्त रहता है। उसकी रिश्तेदार दीपक से अच्छी दोस्ती थी। घर तक दीपक का आना जाना था। दीपक रिश्तेदार होने के कारण ही निशांत से जान पहचान हो गई। एक दिन निशांत ने उसे व दीपक को कहा कि बड़े अधिकारियों से उसकी सैटिंग है। अगर परिवार में किसी बच्चे को नौकरी लगवानी है तो बताना।
दामाद को नौकरी दिलवाने के लिए निशांत से बात की। उसने कहा पैसा लगेगा। बातों में आ गए। अगले दिन नौकरी लगवाने व दिल्ली में ही एक प्लाट दिलवाने के लिए अपने रिश्तेदारों अमरपाल, महावीर, रामफल, महेंद्र व मनीषा से उधार पैसे लिए और नगद व कुछ बैंक खातों में 8 लाख रुपये निशांत को दे दिए। साल 2019 व 2020 में 74 लाख 60 हजार नकद और चेक के माध्यम से आरजीएसटी करवाकर धर्मपाल के खाते से 5.40 लाख रुपये डाले गए। इसके बाद निशांत से वायदे के अनुसार नौकरी लगाने व प्लाट बारे कहा तो उसने लॉकडाउन में रजिस्ट्रयां नहीं होना कारण बताया। काफी दिन बीत गए। दबाव दिया तो दामाद की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर दिया।
दामाद के साथ हम ज्वाइनिंग लेटर पर लिखे पते पर पहुंचे तो पता चला फर्जीवाड़ा हुआ है। यह फर्जी लेटर है। निशांत व उसके भाई प्रशांत व सुधा से संपर्क किया तो जवाब मिला पैसा वापिस मिल जाएगा। निशांत ने तीन चेक 17.40 लाख के भी दिए। वह भी बाउंस हो गए। हर बार पैसा लौटाने की नई तारीख दे रहा है।
खास खबर भी पढ़ें :-
Bhiwani News Today: जिला परिषद चेयरपर्सन व व्यापार मंडल प्रधान ने भाजपा छोड़ने का किया ऐलान,
Tosham Newa: डाडम गांव में युवक पर कार सवार युवकों ने की फायरिंग,
हिसार जेल में गैंगस्टर के पास जेल में मोबाइल व दो सिम मिले, पुलिस ने जेल में चलाया सर्च अभियान ,
Dilapidated road of Rohtak: अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजना भुगतने को मजबूर ग्रामीण ,
Bhiwani News Today: बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने लूट, आरोपित गिरफ्तार,
Hisar News Today: हिसार बंद के बाद व्यापारियों ने किया हरियाणा बंद का ऐलान , असर : प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को मिला आप नेता सहित अनेक संगठनों का समर्थन,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.