Verification: b1e7fd82dbe5d790

Murder near GS College : किवाना मोड़ से GS College के पास मर्डर, दो युवक पुलिस रिमांड पर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Murder near G.A. College from Kiwana turn, two youths on police remand

लालचंद के हत्यारोपी 3 दिन के रिमांड पर

Haryana News Today : पानीपत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. टू की टीम ने लालचंद की हत्या के 2 आरोपियों को शनिवार देर शाम भापरा रोड पर गढ़ीछाजू मोड़ से गिरफ्तार किया।

चुलकाना निवासी लालचंद 36 की बीती 18 नवम्बर की देर शाम चुलकाना रोड पर जी.ए. कॉलेज के पास चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जिंद निवासी चुलकाना के रूप में हुई।

प्रभारी इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जींद को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

सी.आई.ए. टू प्रभारी इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना समालखा में मृतक के चचेरे भाई प्रवीन पुत्र रणधीर निवासी चुलकाना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके ताया का लड़का लालचंद उर्फ धोला दिवाना स्थित पालीवाल फैक्ट्री में काम करता था। लालचंद 18 नवम्बर की देर शाम करीब 8 बजे साथी अंशु व शुभम के साथ फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहा था। तीनों किवाना मोड़ से GS College के पास पहुंचे तो पहले से खड़े सोनू उर्फ धान, सन्नी उर्फ जिंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लालचंद को पकड़ कर कर छाती व पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा और लालचंद को इलाज के लिए आर्टियोस अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना समालखा में प्रवीन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ केप्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जींद ने अपने साथी आरोपी सोनू उर्फ बागा निवासी चुलकाना व अमन उर्फ भीम निवासी पट्टीकल्याणा के साथ मिलकर लालचंद की हत्या करने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपी सोनू उर्फ धान ने पूछताछ में पुलिस को बताया लालचंद उर्फ धोला ने उसके साथ किसी बात को लेकर काफी बार झगड़ा किया था। इसी रंजिश में उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लालचंद की चाकू से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

प्रभारी इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी सोनू उर्फ बागा व अमन उर्फ भीम को भी सी. आई.ए. टू. पुलिस टीम ने बीते शनिवार को आर्म्स एक्ट के अन्य मामले में गिरफ्तार किया था।

इस मामले में ये दोनों आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है जबकि सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जींद को रविवार को पानीपत की अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Comment