Verification: b1e7fd82dbe5d790

Murder case in land dispute in Hisar : हिसार में जमीनी विवाद में हत्या का मामला : गाड़ी की टक्कर मारकर हत्या करने के मामले में तीन गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Murder case in land dispute in Hisar, three arrested for killing by hitting car

Haryana News Today : जमीनी विवाद को लेकर हिसार के नजदीकी गांव सातरोड़ में बाइक सवार बाप बेटे को गाड़ी से टक्कर मारने व मारपीट करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने गाड़ी के साथ टक्कर मारकर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 

21 नवंबर 2024 की शाम को आरोपियों ने अपने साथियों सहित स्कोडा गाड़ी में सवार हो सातरोड निवासी राकेश और अनूप की मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मारी दी थी। जिससे राकेश और अनूप को चोटे लगी। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने पर लगी चोटों के कारण राकेश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसके बारे में थाना सदर हिसार में मृतक के बेटे अनूप की शिकायत पर थाना सदर में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर किया था।

हिसार पुलिस की सीआईए पुलिस टीम ने तीन आरोपियों सातरोड कलां निवासी अनिल, सुनील और सातरोड कलां हाल बरवाला निवासी दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी अनिल और सुनील सगे भाई है और दिनेश चचेरा भाई है।

जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने आपसी पारिवारिक जमीनी विवाद और पुराने झगड़े की रंजिश में राकेश और अनूप की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी थी। जिसमें लगी चोटों के कारण राकेश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपियों को गुरुवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment