Murder Case in Jindal Chowk Hisar: काम करता था मृतक
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के जिंदल चौक के पास बीती रात एक युवक की चाकु मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं हमलावर युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। इसपूरी वारदात की एक वीडियो क्लिप भी सामने आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हथियारों की पहचान करने में जुटी हुई है।
हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक, पढ़ें पूरी खबर
मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी के तौर पर कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश निवासी पुत्तन के पास किसी का शुक्रवार की देर रात फोन आया और उसे जिंदल चौक पर बुला लिया। बताया जा रहा है कि वहां पर पहुंचने पर पुत्तन के साथ झगड़ा हो गया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं पर गिर गया।
लोगों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए पास के करने की अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी और शनिवार को परिजनों के बयान पर अज्ञात हमलावर युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश निवासी पुत्तन हिसार की पहली मेयर शकुंतला देवी के आवास पर सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था, वो पिछले काफी समय से हिसार में ही रह रहा था। पुत्तन पर करने वाले युवकों की संख्या करीब चार बताई जा रही है और वह उसे चाकू मारने के बाद मौके से फरार हो गए। आखिरकार सफाई कर्मचारी की मौत किस रंजिश में की गई है यह अभी पहेली बनी हुई है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक, पढ़ें पूरी खबर
हिसार में बड़ा हादसा : शादी समारोह से आते समय देर रात गाड़ी पेड़ से टकराई ; तीन की मौत, तीन घायल, जींद, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद के रहने वाले थे सभी
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.