moving car caught fire on an elevated track in Rohtak
Rohtak News Today : रोहतक शहर के एलिवेटिड ट्रैक ( elevated track ) पर बुधवार की शाम को एक चलती कार में अचानक से आग (moving car caught fire ) लग गई। आग लगने के समय कार में केवल चालक ही सवार था। आग लगने के तुरंत बाद कार सवार समय रहते हुए बाहर निकल आए।
कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बर्लभ गांव निवासी कार मालिक राहुल ने बताया कि वह मेन बाजार में किसी काम को लेकर आया हुआ था और घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह elevated track पर पहुंचा तो चलती कार में अचानक आग ( moving car caught fire ) लग गई। जिस पर वह तुरंत बाहर निकल गया और दमकल को सूचित किया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और वहां पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उसकी कार आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। राहुल ने बताया कि अगर समय रहते आग पर उसका ध्यान नहीं जाता और वो बाहर निकलने में थोड़ी सी भी देरी करता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.