पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच एमओयू, सीएम सैनी की देखरेख में हुआ एमओयू / Haryana News Today
पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच एमओयू, सीएम सैनी की देखरेख में हुआ एमओयू

पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच एमओयू, सीएम सैनी की देखरेख में हुआ एमओयू

0 minutes, 5 seconds Read

MoU between Powergrid and Gurugram District Administration, MoU was signed under the supervision of CM Saini

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में आज गुरुग्राम में पॉवरग्रिड और जिला प्रशासन के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया। इस एमओयू के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए पॉवरग्रिड द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) स्कीम के अंतर्गत करीब 20 करोड़ से अधिक रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे। जिला प्रशासन की तरफ से जिला उपायुक्त अजय कुमार और पॉवरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की महत्वपूर्ण यात्रा में हरियाणा के शिक्षण संस्थानों के ढांचागत तंत्र विकसित करने के कार्य को गति दी जा रही है। इसमें सीएसआर स्कीम के अंतर्गत कॉरपोरेट कंपनियां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान में प्रदेश सरकार ने धरातल पर कार्य किया है जिसके आशानुरूप परिणाम भी मिले हैं। इन कार्यों में हरियाणा सरकार के साथ कॉरपोरेट संस्थानों द्वारा सामाजिक उत्थान की दिशा में सहयोग करना एक सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने संबंधित संस्थाओं को जल्द से जल्द निर्माण कार्य संपन्न करवाने के भी निर्देश दिए।


पॉवरग्रिड की ओर से यतिंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सीएसआर पहल का उद्देश्य गुरुग्राम के आसपास रहने वाली बेटियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना है। यह महिला-केंद्रित सीएसआर पहल बेटियों को उच्च शिक्षा और पेशेवर करियर बनाने में सहायता करेगी।


इस अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी व गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, पावर ग्रिड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर. के. त्यागी के अलावा पावर ग्रिड के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading