Motorcycle Theft Gang : मोटरसाइकिल चोर गिरोह का चौथा सदस्य गिरफ्तार, चोरीशुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद

 Motorcycle Theft Gang Haryana :

अब तक 18 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी हो चुके बरामद

हरियाणा न्यूज हिसार : जिला पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम ने डी. एस. पी. गौरव शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चौथे सदस्य गांव कंवारी निवासी पवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे चोरीशुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले उपरोक्त के अलावा 3 और आरोपियों गांव कंवारी निवासी नितेश, हसनगढ़ निवासी विक्रम और दनोदा खुर्द निवासी अमित को गिरफ्तार कर कुल 18 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।

मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी पवन ने 6 नवम्बर 2023 को गांव कंवारी निवासी नितेश के साथ मिलकर यहां के बस स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी किया था। आरोपी पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी पवन और नितेश ने पहले भी अलग- अलग जगहों से स्कूटी व मोटरसाइकिल चुराने की वारदातें की हैं। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने कंवारी निवासी नितेश हसनगढ़ निवासी विक्रम और दनोदा खुर्द निवासी अमित को गिरफ्तार कर 15 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की थी।

पुलिस ने आरोपी पवन से चोरीशुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी ने एक मोटरसाइकिल सिविल लाइन कैथल एरिया, एक मोटरसाइकिल हिसार सिटी थाना एरिया और एक मोटरसाइकिल हिसार सिविल लाइन एरिया से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment