Img 20250119 wa0001

Morning News Today : Latest News Today Update; खुफिया विभाग का अलर्ट, रची जा रही बड़ी साजिश

0 minutes, 5 seconds Read

 

26 जनवरी को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, रची जा रही बड़ी साजिश

दिल्ली में 26 जनवरी को लेकर खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है। खुफिया विभाग के अनुसार राज्य में माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है। इस बार आतंकवादी या एंटी सोशल एलिमेंट व्हीकल रेमिंग अटैक कर सकते हैं। भीड़ को बड़े वाहनों से कुचला जा सकता है। मामले को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकता संरक्षण अधिनियम, 1955 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने और गरीबों के हित सुरक्षित रखने को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि थानों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तुरंत सुनवाई सुनिश्चित की जाए।

श्री नायब सिंह सैनी ने सड़कों पर ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उन्हें जल्द ठीक करवाने और सर्दियों में सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए उपायुक्तों को निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल बसों की सेफ्टी की नियमित जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था न होने पर स्कूल बसों को जब्त किया जाए। सभी स्कूल बसों में 31 मार्च 2025 तक GPS, फर्स्ट एड बॉक्स और अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से पूरी कराई जाएं।

 

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि ब्राह्मण समाज हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना को दिशा देने वाला समाज है। यह समाज वो है जो पूरे राष्ट्र को दिशा देने का काम करता है ,क्योंकि सभी लोग आपका अनुसरण करते हैं। आप जो करते हैं, समाज के अंदर ही विश्वास है कि आप जो कर रहे हैं वह सर्वश्रेष्ठ है, इसलिए लोग आपका अनुसरण करते हैं। सीएम बैंगलुरु में कर्नाटक ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

 

 

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के रोपड़ में आयोजित सैनी महासम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व हरियाणा की सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। इसी का साक्ष्य है कि हरियाणा ने किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले कांग्रेस सरकार व अब मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है और किसानों की फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है। जिस वजह से किसान आंदोलनरत हैं।

मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार को सलाह दी कि वे विधानसभा में बिल लाकर किसानों की शत प्रतिशत फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम करे। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा सरकार आने पर किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।

 

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। RPF प्रभारी संजीव सिन्हा के मुताबिक, संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है। यह शख्स जनरल डिब्बे में बैठा था। इसकी पहचान मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर की गई। रात 8 बजे मुंबई से टीम दुर्ग पहुंचेगी।

 

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह वीडियो ट्वीट किया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला होने का दावा किया है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो पोस्ट किया है।
इसमें कुछ लोग काले झंडे दिखाते हुए केजरीवाल की गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लग गए। दरअसल, केजरीवाल नई दिल्ली क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

 

नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल का नामांकन हुआ होल्ड!भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की शिकायत के बाद नई दिल्ली विधानसभा के रिटर्निंग ऑफ़िसर ने आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल का नामांकन जांच के लिए होल्ड किया!केजरीवाल पर अपने चुनावी हलफ़नामे में गलत और भ्रामक जानकारी देने का आरोप है।

 

शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत स्थित आर्य पब्लिक स्कूल के सभागार में राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार अभियान 2025 की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जब देश का बच्चा बच्चा योग का संकल्प लेगा तो देश-दुनिया में भारत सबसे ताकतवर देश बनेगा।

उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से योग करना चाहिये। रोजाना समय निकाल कर कम से कम 20 से 25 बार सूर्य नमस्कार करना चाहिए। शिक्षा के पाठ्यक्रम में योग को जोड़ा गया है। भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम होंगे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading