पूर्व सरपंच प्रतिनिधि को मारी गोली, बाइक सवार बदमाशों ने मारी चार गोली, हालत गंभीर / Haryana News Today

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि को मारी गोली, बाइक सवार बदमाशों ने मारी चार गोली, हालत गंभीर

0 minutes, 5 seconds Read

mohana village Former sarpanch representative shot, bike riding miscreants fired four bullets, condition critical

Sonipat News : सोनीपत जिले के गांव मोहाना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अनिल को कुछ युवकों ने शुक्रवार दोपहर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अनिल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

खेत में जाते समय मारी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि को गोली

मिली जानकारी के मुताबिक गांव मोहाना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधिअनिल शुक्रवार की दोपहर को जब बाइक पर सवार होकर अपने खेत में जा रहे थे तो रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अनिल के शरीर में चार गोलियां लगी है जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।

डॉक्टर ने किया पीजीआई रेफर, परिजनों ने करवाया निजी अस्पताल में भर्ती

पूर्व सरपंच की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने सोनीपत शहर के बहालगढ़ रोड़ पर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिला करवाया है। अनिल को हाथ, पैर, पेट व कंधे में चार गोलियां लगी है।

नहीं हो पाए ब्यान दर्ज

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल के बयान लेने के प्रयास कर रही है। लेकिन गंभीर हालत की वजह से ब्यान दर्ज नहीं हो पाए। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया इसके बाद घटनास्थल से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है। सोनीपत पुलिस इस वारदात को अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है और इसमें पुलिस की से यह टीम सहित अन्य टीम में शामिल की गई है।

अनिल पर हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि अनिल पर हत्या का आरोप है। पहले भी उन पर हमला हो चुका है। उन्हें पहले भी गोली मारी गई थी। हालांकि उस समय भी वह बच गए थे। अब दोबारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading