Site icon KPS Haryana News

हिसार में चाकू की नौंक पर मोबाइल फोन छीना व Google Pay से पैसे ट्रांसफर करवाए, एक गिरफ्तार

mobile phone was snatched at knife point and money was transferred through Google Pay in Hisar

चाकू को नोक पर मोबाइल फोन लूटने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Adampur Hisar News : आदमपुर भादरा रोड़ पर स्थित महादेव होटल के पास बाइक सवार तीन युवकों द्वारा चाकू की नौंक पर एक युवक से मोबाइल फोन लूटने व गुगल पे से पैसे ट्रांसफर करने के आरोप में आदमपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल और चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।


आदमपुर क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर निवासी सुशील से आदमपुर भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा चाकू की नोक ओर मोबाइल फोन लूटने, गूगल पे का पासवर्ड पूछ 15 हजार 100 रुपए निकालने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस ने इस मामले में मोहब्बतपुर निवासी सुशील कुमार से चाकू की नौंक पर मोबाइल फोन लूटने के मामले में एक आरोपित खारा बरवाला निवासी विष्णु को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित विष्णु के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल और सुशील कुमार की गर्दन पर लगाया गया चाकू बरामद कर लिया है। इस मामले में सुशील कुमार से लूट करने वाले दो अन्य बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

गौरतलम है कि मोहब्बतपुर निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि ड्राइवरी करता है। 30 अक्तूबर की शाम वह इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार हो आदमपुर से अपने घर गांव मोहब्बतपुर जा रहा था भादरा रोड पर महादेव होटल के पास पीछे से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे टक्कर मार गिरा दिया और पकड़ चाकू की नोक पर 2 मोबाइल फोन निकाल लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी दे गूगल पे का पासवर्ड ले बैंक अकाउंट से 15 हजार 100 रुपए निकल लिए।

Share this content:

Exit mobile version