MNREGA scam in Haryana
मनरेगा कार्यों में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त से की जांच की मांग
सिरसा में मनरेगा गड़बड़झाला। सिरसा जिले के गांव मैहना खेड़ा की सरपंच द्वारा मनरेगा कार्यों में फर्जी हाजरी लगाकर सरकारी खाते से लाखों रुपए के गबन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक मनरेगा कार्यों व रिकार्ड की शीघ्र से जांच करवाकर सख्त कार्यवाही अमल में लाने की मांग की है।
ग्रामीण अजीत, साधुराम, हरिसिंह, भागीरथ, वेद प्रकाश, कालूराम, तिलोक, भगवाना राम, भाल सिंह, रवि, महेन्द्र, ताराचंद आदि का कहना है कि गांव की सरपंच सुमन पत्नी जसपाल सिंह ने जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक मनरेगा योजना के तहत कई बार निर्माण व सफाई कार्य करवाए थे। जिसके तहत करीब 1500 मानदेय दिवस कार्य करवाया गया। इन कार्य दिवसों के दौरान मनरेगा मजदूरों व ग्रामीणों को कुछ गलत होने का शक हुआ।
आरोप लगाते हुए बताया कि जिसके आधार पर ग्रामीणों ने जनसूचना अधिकार 2005 के तहत मनरेगा मस्ट्रोल व ऑनलाइन रिकॉर्ड चैक किया तो पता चला कि इन कार्य दिवसों में 22 ऐसे जॉब कार्डधारक है जिन्होंने मनरेगा मजदूरी का कार्य किया ही नहीं और सरपंच ने मस्ट्रोल व ऑनलाइन कार्यों में उनकी फर्जी हाजरी लगाकर सरकारी खजाने से करीब 5 लाख 35 हजार रुपए का गबन किया है। जिससे पीड़ित गांव के मनरेगा मजदूरों व ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को एक शिकायत पत्र के माध्यम से सरपंच द्वारा कुछ निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर मनरेगा कार्यों में किए जा रहे फर्जीवाड़े व गबन की जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। सरपंच के इन फर्जी कार्यों से न केवल सरकारी खजाने के चपत लग रही है बल्कि उनको मनरेगा कार्यों व मजदूरी के नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है।
:
इस विषय पर सरपंच प्रतिनिधि जसपाल से बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ देर बाद का हवाला देकर फोन कट कर दिया। लेकिन आधे घंटे बाद जब दोबारा कॉल की गई तो उपरोक्त मुद्दे पर बात करने से कन्नी काटते नजर आए।
:
खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी सार्थक श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल उनकी चुनाव में डयूटी लगी हुई है और इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस विषय पर सरपंच प्रतिनिधि जसपाल से बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ देर बाद का हवाला देकर फोन कट कर दिया। लेकिन आधे घंटे बाद जब दोबारा कॉल की गई तो उपरोक्त मुद्दे पर बात करने से कन्नी काटते नजर आए।
:
खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी सार्थक श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल उनकी चुनाव में डयूटी लगी हुई है और इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.