Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद हल्के से विधायक जस्सी पेटवाड़ ( MLA Jassi Petwar Narnaund) ने रविवार को नारनौंद अनाज मंडी, खेड़ी चौपटा अनाज मंडी और लोहारी राघो अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
दुखड़ा रोते हुए किसान को विधायक जस्सी पेटवाड़ ने लगाया गले
रविवार को नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने क्षेत्र की मंडियों में धान खरीद के लिए की गई व्यवस्था प्रबंधन का जायजा लिया। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं रखते हुए MLA Jassi Petwar से कहा कि भाजपा सरकार बनते ही किसानों की फसल को राइस मिल संचालकों द्वारा सरकारी रेट पर ना खरीदकर मनमर्जी के दामों पर खरीद कर किसानों का शौषण किया जा रहा है। जिस पर विधायक जस्सी पेटवाड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान की फसल को सरकारी रेट से ना खरीदा जाए और जो राइस मिल किसानों की फसल को औने-पौने दामों में खरीद रहे हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करें।
अनाज मंडी में दर्जनों की संख्या में दुकानें हैं और लाखों क्विंटल धान व अन्य फसलें यहां पर किसान दूर दराज से बेचने के लिए आते हैं, लेकिन किसानों के लिए यहां पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। पेटवाड़ ने मौके पर पहुंचे मार्केट कमेटी के सचिव सतीश कुमार व हैफेड के खरीददार कुलदीप से बात करते हुए उन्होंने कुछ ढेरियों में नमी ज्यादा होने व धान में ज्यादा टूट होने के कारण खरीद कम होने की बात बताई।
किसानों बलवान लोहान, विनोद जंगी व शीलू लोहान आदि ने विधायक को किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि फसल बिजाई के समय खाद, बीज उपलब्ध करवाने, पराली के गठे बनवाने हेतु मशीन उपलब्ध करवाने, धान की सरकारी खरीद करवाने, किसानों के कर्ज माफ करवाने, बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने, सोसाइटी बैंकों को चालू करवाने आदि मांगे किसानों ने रखी।
विधायक जस्सी पेटवाड़ ने इस दौरान मंडियों में किसानों के लिए किए गए रात्रि विश्राम के लिए रेस्ट हाउस, पीने के पानी, साफ सफाई, बिजली इत्यादि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ बलवान लोहान, मोनू लोहान, शीलू लोहान, बिजेंद्र कोहाड़, विकास सिवाच, कृष्ण नारनौंद, सुरेंद्र मलिक राखी, विनोद जंगी नारनौद, अमित चहल इत्यादि सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
Latest News Hisar : हांसी बस स्टैंड से युवती लापता, दादी के साथ हांसी गई युवती लापता
Latest News Hisar : Hansi Bus Stand से युवती लापता, दादी के साथ हांसी गई युवती लापता
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.