Verification: b1e7fd82dbe5d790

अनियमितता की शिकायत पर विधायक ने किया निरीक्षण, सड़क निर्माण कार्य में धांधली को लेकर  विधायक की फटकार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

MLA inspected on complaint of irregularity, MLA reprimanded for rigging in road construction work

विधायक चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गावों का दौरा निर्माणाधीन सडक़ का किया निरीक्षण

Hisar News Today : हिसार जिले के आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गांवों का दौरा करके ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान गांवों का अवलोकन करते हुए उन्होंने गांवों में व्याप्त समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया। एमएलए चंद्रप्रकाश ने अपने साथियों के साथ ठसका, किरतान, खारिया, डोभी, बांडाहेड़ी, बगला, जाखोद खेड़ा, खासा महाजन, असरावां, फ्रांसी, जगाण व सलेमगढ़ गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं से भी अवगत करवाया।

सडक़ निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर विधायक चंद्रप्रकाश ने किया निरीक्षण, उच्च अधिकारियों को दिए निर्देश

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने असरावां से फ्रांसी रोड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें गुणवत्ता से कोई भी समझौता न करने के निर्देश दिए। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि सडक़ निर्माण में बढिय़ा सामग्री का इस्तेमाल होना चाहिए ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

गांवों का दौरा कर विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 

    विधायक चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गांवों में बैठक करते हुए ग्राम पंचायतों व समस्त ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें आदमपुर हलके का जनप्रतिनिधि चुना गया है, वे उस विश्वास को बरकरार रखते हुए हमेशा सुख-दुख में साथ हैं और हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इस कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा और गांवों में पर्याप्त समुचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। चंद्रप्रकाश ने विभिन्न विवाह समारोह में पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ ही शोक बैठकों में हिस्सा लेकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

एमएलए चंद्रप्रकाश 9 दिसंबर को आदमपुर में सुनेंगे समस्याएं
  आदमपुर के मॉडल टाउन में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक चंद्रप्रकाश 9 दिसंबर को प्रात: 10 बजे हलकावासियों से मुलाकात करके जनसमस्याओं को सुनेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर समस्याओं का यथासंभव तुरंत समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर हलकावासी नगर, कॉलोनी, गांव या व्यक्तिगत समस्याओं को साझा कर पाएंगे।

Leave a Comment