Mining department Strict action : Heavy fines imposed on vehicles carrying illegal mining and E-Ravana pass
जनवरी माह में 1491 वाहनों की चेकिंग, 10 लाख से अधिक का जुर्माना
हिसार जिले में अवैध खनन एवं बिना ई-रवाना पास के खनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने जनवरी माह में 1491 वाहनों की जांच की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 10 लाख 70 हजार 900 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है।
उपायुक्त अनीश यादव ने दिसंबर माह में जिला स्तरीय खनन कमेटी की मासिक बैठक के दौरान सख्त निर्देश दिए थे कि जिले में खनन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और टोल प्लाजा सहित प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच बढ़ाई जाए। इसी के तहत जनवरी माह में टोल प्लाजा लांधड़ी, साउथ बाईपास, तोशाम रोड, मंगाली रोड व आसपास के क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान 4 वाहन बिना ई-रवाना पास के पकड़े गए, जिन्हें पुलिस की मदद से संबंधित थानों में सीज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ प्रतिदिन विभागीय टीम निगरानी कर रही है और भविष्य में भी यह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिला खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन करना व खनिजों का अनधिकृत परिवहन कानूनी अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान है।
उन्होंने जिले के खनन कारोबारियों एवं वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे नियमों का पालन करें और वैध ई-रवाना पास के बिना खनिज परिवहन न करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में खनन विभाग द्वारा भविष्य में भी अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे सरकारी राजस्व की चोरी को रोका जा सके और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.