Merchant Navy के जवान पर हमला, नौकरी ना लगाने की रंजिश में हमला

0 minutes, 3 seconds Read

Merchant Navy soldier attacked due to animosity for not getting a job

जींद जिले के गांव में एक युवक मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है और वह छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था कि गांव के ही दो युवकों ने उसे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में नेवी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित जवान की शिकायत पर गांव के ही दो आरोपित युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जींद जिले के गांव घिमाणा निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शादीशुदा है और दो भाई वह एक बहन हैं। परिवार साल पहले वह मर्चेंट नेवी में नौकरी लगा था और तब से अपनी ड्यूटी पर कार्यरत है। प्रदीप ने बताया कि उसके ही गांव का लड़का मनजीत उर्फ शैली जब भी वह छुट्टी आता तो उसे मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने की बात करता। जब उसने कहा कि ऐसी कोई नौकरी नहीं लगता इसके लिए बैंक का कोर्स करना पड़ता है और टेस्ट क्लियर करना होता है। लेकिन वह बिना किसी टेस्ट या कोर्स के सीधे भर्ती होने की जिद करता रहा तो उसने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसने कहा कि किसी जुगाड़ से उसे भी औरों की तरह नौकरी लगवा दे तो उसने साथ मना कर दिया।

प्रदीप ने बताया कि वह छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था तो 30 दिसंबर की रात को वह उसके घर के पास से गुजर रहा था तो मंजीत ने उसे अपने घर के पास रोक लिया और कहा कि मुझे नौकरी नहीं लगवाता तो तुझे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उसने उसे इस बार भी मना कर दिया तो उसने उसे धमकी दी कि उसे नौकरी ने लगाई तो उसे जीने लायक नहीं छोड़ेगा।

पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर से डंडा लेकर आया और उसे मारने की कोशिश की तो वह भाग कर अपने घर चला गया। प्रदीप ने बताया कि उसी दिन उसे किधर गांव का लड़का मनजीत पुत्र कर्म जो की मंदिर शैली का दोस्त है उसे बाहर बुलाने के लिए हर रोज फोन करने लगा और कहता कि आजा पार्टी करते हैं। लेकिन वह हर बार मना कर देता है।

प्रदीप ने बताया कि 1 जनवरी को मनजीत पुत्र कर्म ने उसे अपने खेत में बुला लिया और वह खेत में चला गया तो इस दौरान मनजीत उर्फ चली भी वहां पर आ गया और उसने तेजधार हथियार से उसे पर हमला कर दिया। जब उसने अपना बचाव किया तो दूसरे मनजीत ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से भाग गए। उसे चोट लगने की सूचना मिलते ही उसके परिजन वहां पर पहुंचे। 

जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जींद पुलिस ने मर्चेंट नेवी के जवान धिमाणा निवासी प्रदीप की शिकायत पर मनजीत उर्फ चेली व मनजीत उर्फ कर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

नारनौंद में युवक की गोली मारकर हत्या, विदेश भेजने के नाम पर दिए पैसों के विवाद में मर्डर

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए स्वास्थ्य जांच शिविर

पत्नी को लेने गया युवक ससुराल से लापता


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading