Site icon KPS Haryana News

Hansi News : कपड़ों को रंगवाने हांसी गई विवाहिता लापता, पति को फोन पर बोली अब में घर नहीं आऊंगी

Hansi News : कपड़ों को रंगवाने हांसी गई विवाहिता लापता, पति को फोन पर बोली अब में घर नहीं आऊंगी

Mehanda Hansi Hisar Person Missing

वीजा शॉप में नौकरी करने वाली महिला लापता

Hansi News : हिसार जिले के मेहन्दा गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता चार बच्चों की मां है और वो हांसी बस स्टैंड के पास एक वीजा शॉप पर नौकरी करती थी। लेकिन वो घर से हांसी कपड़ों को रंगवाने की बात कहकर घर से गई थी कि वापस नहीं आई। बास थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हांसी के नजदीकी गांव मेहन्दा के बलजीत ने बताया कि उसकी शादी सन 2010 में टोहाना क्षेत्र के गांव की ज्योति के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्हें तीन लडक़ी व एक लडक़े को जन्म दिया। उसकी पत्नी हांसी बस स्टैंड के पास स्थित एक वीजा शॉप पर नौकरी करती थी। लेकिन करीब दस दिन पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी।

बलजीत ने पुलिस को बताया कि 12 मार्च की सुबह करीब 9 बजे उसकी पत्नी घर से कपड़े रंगवाने का नाम लेकर हांसी गई थी। लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं आई तो उसने उसके फोन पर फोन किया तो बोली में घर नहीं आऊंगी, ये कहकर उसने अपना फोन बंद कर लिया। वो अपनी पत्नी की तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर तलाश कर चुका है। लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। बास थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी ज्योति की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Jind Narwana : जींद नरवाना बाइपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,

Jind Rohtak Road : इंडस कॉलेज के पास हादसा, जींद में बुआ से मिलने आए थे युवक,

हिसार ट्रांसपोर्ट गोदाम में चोरी, दो लाख रुपए व अन्य सामान चुराकर मौके से फरार चोर,

जींद फर्जी वीजा घोटाला, फर्जी वीजा देकर ठगे 15 लाख,

Share this content:

Exit mobile version