Meham Rohtak women missing
रोहतक : पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया,
महिला की तलाश में परिवार ने एस.पी. से लगाई गुहार
एसपी साहब 1 महीने से मेरी पत्नी लापता है और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मैं पिछले 1 महीने से महम थाने के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो रहा हूं लेकिन पुलिस मेरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। एसपी को लिखित शिकायत देते हुए पीड़ित ने आरोप लगाया कि हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के युवक के साथ उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा था और उसकी तीन बच्चों की मां लापता हो गई है। साथ ही उसकी पत्नी का प्रेमी उसके फोन पर फोटो भेज कर उसे पैसे की डिमांड भी कर रहा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर एक महीना तीन दिन के बाद आखिरकार मामला दर्ज कर ही लिया।
हरियाणा के रोहतक जिले के गाँव सैमाण से एक महिला घर से सामान लेने के लिए महम गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। जब उसके परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला। महिला तीन बच्चों की मां है और उसके पति का आरोप है कि पास के ही गांव के युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उसी के साथ चली गई है। पीड़ित इसकी शिकायत करने पुलिस थाने में पहुंचा लेकिन पुलिस ने इसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित व्यक्ति ने इसकी गुहार पुलिस अधीक्षक रोहतक से लगाई। सपा की फटकार के बाद महम थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
रोहतक जिले के महम चौबीसी क्षेत्र के गांव सैमाण निवासी जगबीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक रोहतक को दी शिकायत में बताया कि वो तीन बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी सामान लेने की बात कहकर घर से महम गई थी। लेकिन वापस घर नहीं आई। उन्होंने आरोप लगाया है कि थाना सदर महम में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है, जिससे उसको परेशान करने के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जगबीर सिंह के अनुसार, उनकी पत्नी मंजू (36 वर्ष) 3 जनवरी 2025 को महम गई थी। लेकिन वो वापस घर पर नहीं लौटी। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि घर से जाते समय उसकी पत्नी ने गुलाबी रंग का सूट-सलवार, लाल रंग की जर्सी, स्कीम कलर का साल और गुलाबी रंग की जूती पहने हुए थी। उनके पास दो मोबाइल फोन भी थे, जोकि दोनों नंबर उसी दिन से स्विच ऑफ आ रहे हैं।
जगबीर ने बताया कि वह अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाना सदर महम चक्कर काट काट कर थक चुका है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। कई बार थाने जाने के बावजूद उन्हें केवल यह कहकर लौटा दिया गया कि उनकी पत्नी बालिग है और वह अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकती है।
जगबीर का आरोप है कि हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव पुट्ठी निवासी अमित पहले भी उनकी गैरमौजूदगी में उनके घर आता था, जिसकी जानकारी उन्हें उनके बच्चों से मिली। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि अमित का उनकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है। आरोप लगाया कि अमित ने उसके पास कुछ तस्वीरें फोन पर भेजी हैं और इसके बदले में पैसों की मांग कर रहा है।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मंजू का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिवार पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश होकर एसपी दरबार पहुंचा है। जगबीर सिंह का कहना है कि वह तीन नाबालिग बच्चों के साथ बेहद परेशान हैं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
एस.पी. कार्यालय से अपील
अब जब स्थानीय थाना उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रहा, तो जगबीर ने एस.पी. कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी पत्नी को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। ताकि इस मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जाए।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.