Meham Rohtak News: Stones pelted on the team that went to get the illegal possession released in Meham।
नगरपालिका की जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाने गई टीम पत्थराव।
महम में अवैध कब्जों की भरमार है। महम के गोहाना रोड़ पर नगर पालिका की जमीन पर किए गए अवैध कब्जा छुड़वाने पहुंची नपा व प्रशासनिक अमलेटीम पर स्थानीय लोगों के विरोध करते हुए पत्थराव कर दिया और भारी विरोध का सामना करना पड़ा। साथ ही नये बस स्टैंड के पास महम गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। उधर रोहतक में भी अवैध कब्जे पर प्रशासनक का बुलडोजर चला है।
रोड जाम की सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम हटवाना चाहा तो अवैध कब्जाधारियों ने फिर से विरोध किया। उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तथा जाम खुलवा दिया। इस दौरान पुलिस विरोध करने वाले कई लोगों को थाने ले गई।
महम के गोहाना रोड़ पर माडल स्कूल व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के पास नगर पालिका की जमीन पर लंबे अर्से से 60-70 लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। कब्जे के बाद प्रशासन से जुगत करके अपने घर बना लिए। इतना ही नहीं बिजली के मीटर व पानी के कनैक्शन करवा लिए हैं। नगर पालिका ने अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा।
नगर पालिका सचिव नवीन नांदल ने बताया कि यह करोड़ों रुपए की जमीन है। नपा कर्मचारियों ने कई घरों की चारदीवारी व अवैध निर्माण को गिरा दिया। लोगों ने मामूली विरोध किया था, लेकिन उनकी नहीं चली। उन्हें 2 दिन में मकान खाली करने का समय दिया गया है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि वे यहां कई सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं। मकानों की रजिस्ट्री नहीं है, लेकिन बिजली व पानी के कनैक्शन खुद सरकारी विभागों ने दे रखे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल ने बताया कि कब्जा कार्रवाई छुड़वाने का विरोध करते हुए कुछ लोग रोड़ पर आ गए और रोड जाम किया। पुलिस ने जिन्हें कुछ समय बाद हटा दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
रोहतक जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा रोहतक नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों/कालोनियों को गिराने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में मंगलवार को गांव सराय अहमद में 3 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया जिसमें इंटर लोकिंग टाइल रोड नेटवर्क, सीवरेज लाईन व कच्चा रोड नेटवर्क कुल लगभग 8.5 एकड़ पर बुलडोजर चलवाकर तोड़ा गया।
इस तोड़-फोड़ की कार्रवाई में जिला नगर योजनाकार कार्यालय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़ फोड़ अमले के साथ मौजूद था। जिला नगर योजनाकार ने जन साधारण को यह संदेश भी दिया है कि अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें। क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्रवाई समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। अतः जिला नगर योजनाकार नें जन साधारण को अनुरोध किया कि अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले इस कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हैं।
ये समाचार भी पढ़ें :
Haryana Job Fraud : सरकारी नौकरी के नाम पर 25 लाख की ठगी, हिसार के युवक के साथ धोखाधड़ी ,
Happy Card Distribution Campaign : हैप्पी कार्ड वितरण अभियान गांवों में चलाया जाएगा,
Cyber Fraud News : टॉस्क पूरा करने के नाम 17 लाख रुपए ठगे,
Kaithal News: टोपी उतारने पर नाबालिग पर सुए से हमला,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.