Site icon KPS Haryana News

Meham News Today: शुगर मिल से बाइक, निंदाना में घर में घुसे चोर, किशनगढ़ में भी चोरी

 

Meham News Today : रोहतक जिले के महम क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तीन जगह चोरी होने के मामले सामने आए हैं। पहला मामला महम के भैणी महाराजपुर स्थित शुगर मिल से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामनेआया है। वहीं निंदाना गांव में दिनदहाड़े घर से नगदी बजे रात सॉरी और गांव किशनगढ़ के खेतों में चोरी का मामला शामिल है। महम थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महम थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव भैणी महाराजपुर निवासी रोहित ने बताया कि उसने अपना मोटरसाइकिल दोपहर को करीब 2 बजे शुगर मिल महम में खड़ी की थी। ये शुगर मिल उसके ही गांव में है। जब रात को करीब 10:00 उसने अपने मोटरसाइकिल को संभाला तो उसकी मोटरसाइकिल गायब मिला। उसके मोटरसाइकिल hr15एफ 4751 को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया।‌

दूसरे मामले में गांव निंदाना निवासी रवि दत्त ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है और इन दिनों वह जींद जिले के इटल कलां गांव में काम पर लगा हुआ है। रवि दत्त ने बताया कि 28 दिसंबर को जब वह काम पर जा रहा था तो उसके घरवाली सरोज भी उसके साथ ताला लगाकर घर पर उसके साथ चली गई और उसके घर पर कोई नहीं था। दोपहर को करीब 3:30 बजे उसके भाई मुकेश ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं वह किसी नाम मालूम चोर ने उसके घर में चोरी की है।

सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि ‌मेरे घर की अलमारी से 4000 रु0 कैस व सन्दुख मेंउ रखी आभुषण जो 250 ग्राम की पजैब चांदी,250 ग्राम चांदी के कडुल्ले.3 जोडी पजेब चांदी(125 ग्राम) बिस्कुट पजेब,200 ग्राम बजनी चांदी की,3 जोडी कंडुली चांदी की,(100ग्रा) मंगल सुतर चांदी वजनी(100ग्रा)चांदी का पेन्डल 100ग्रा,चुटकी वजनी(250ग्रा0 टोटल) 7 टुम सोने की जिसमे एक सोन गन्ठी 2 जोडी कुढल,3 ओम के लोकेट, अंगूठी, नथली कुल वजन 40 ग्राम की थी, हमे शक है कि यह चोरी हमारे पडोसी अंकित S/0 राजकुमार ने करवाई है।

वहीं गांव किशनगढ़ निवासी संदीप गोयत मेरे खेत से 3 PHASE की दो H- CORE की मोटर, बैट्री, इनवेटर चोरी हो गये है। मेरी आपसे गुजारिस है दोषीयो की खिलाफ कारवाई की जाए। महम थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्तियों कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

भिवानी बैंक में सेंध, इंजीनियर ने लगाई सेंध

Share this content:

Exit mobile version