Meham News: Married woman missing along with child from Balamba village
Haryana News Today : महम चौबीसी के गांव बलंभा से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में अपने तीन साल के बच्चे सहित लापता हो गई। महम थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विवाहिता और उसके बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है।
महम थाना पुलिस को दी शिकायत में बलंभा गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी 8 अक्टूबर को अपने 3 साल के बच्चे को साथ लेकर बिना बताए घर से कहीं पर चली गई लेकिन आज तक वह वापस नहीं आई है और ना ही उसके और उसके बेटे के बारे में कोई सुराग लगा है। पीड़ित युवक ने बताया कि उसने अपने स्तर पर अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर तलाश की परंतु दोनों मां बेटे का कोई सुराग नहीं लगा।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी की उम्र 23 साल है और हुलिया रंग सांवला, शरीर – हष्ट पुष्ट कद 5” फूट और नीले रंग का सूट सलवार गले मे नीले रंग की चून्नी पैरों मे चप्पल पहन रखी है। हुलिया – बच्चा दीपक – उम्र – 3 वर्ष, रंग सांवला, शरीर सामान्य, कद – 3 फूट, सफेद – T-Shirt , Blue Jeans पहने हुए है।
जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता, पति के खिलाफ शिकायत देने गई थी महिला
Married woman missing from village near Jind : जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता, पति के खिलाफ शिकायत देने गई थी महिला
Share this content: