Meham News: Inverter, battery and paddy seeds kept in the field of Balamba village were stolen
![]() |
Police station Meham |
हरियाणा के रोहतक जिले के महम थाना क्षेत्र के गांव बलंभा में चोरी की एक वारदात सामने आई है। गांव बलंभा से अज्ञात चोर खेत में बने एक कमरे से धान का बीज और इनवर्टर बैटरी चोरी करके मौके से फरार हो गए। पीड़ित किसान ने इस चोरी का आप गांव के युवकों पर लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महम थाना पुलिस को दी शिकायत में बलंभा निवासी कृष्ण ने बताया कि उसने खत में कमरा बना रखा है और कमरे में धान का बीज रखा हुआ था। साथ ही उसने अपने खेत में बने कमरे में इनवर्टर और बैटरी भी लगा रखे थे। 4-5 फरवरी 2025 की रात को अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर यह सामान चोरी कर ले गए । जब कृष्ण सुबह अपने खेत पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा सामान गायब था।
स्वयं की जांच में मिले कुछ सुराग
कृष्ण ने बताया कि जब उसने अपने स्तर पर चोरी की घटना की जांच की, तो उन्हें पता चला कि उनके धान का कट्टा, इनवर्टर और बैटरी भज्जी (पुत्र माहले), अजय (पुत्र चाँद) और माँडू के लड़के द्वारा चोरी किए गए हैं। उन्होंने इस संबंध में तुरंत थाना महम पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई और आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
कृष्ण की मांग: जल्द बरामद हो चोरी हुआ सामान
कृष्ण ने अपनी शिकायत में यह स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस जल्द से जल्द उनका चोरी हुआ धान का कट्टा, बैटरी और इनवर्टर बरामद कराए और आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.