Married woman who went to the depot to get grains is missing
हिसार जिले के गांव आर्य नगर से एक विवाहिता घर से डिपो पर अनाज लेने के लिए गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी समय भी जाने के बावजूद भी जब विवाहित वापस घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत आजाद नगर थाना पुलिस में दी। आजाद नगर थाना पुलिस ने विवाहिता के पति की शिकायत पर गुमशुदगी की का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
आजाद नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में आर्य नगर के रहने वाले एक युवक ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे उसकी 23 वर्षीय पत्नी घर से भी प्रॉपर अनाज लेने के लिए गई थी। घर से जाते समय उसकी पत्नी ने काले रंग के जूते और कल क्रीम कलर का सूट पहना हुआ था और उसका कद 5 फुट 3 इंच है। उसकी पत्नी तो उन्होंने उसकी पत्नी की तलाश गांव में की परंतु उसके बारे में कुछ पता नहीं चला।
पीडीसी युवक ने बताया कि उन्होंने अपने तरीके से अपनी पत्नी की तमाम रिश्तेदारियों को जान पहचान की जगह में तलाश कर ली है लेकिन उसके बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित युवक ने आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत देकर गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी की तलाश की जाए। आजाद नगर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर गुणसूत्र की का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Share this content: