Site icon KPS Haryana News

CSC centre पर फार्म भरने गई विवाहिता व अग्रोहा में फार्म भरने गई युवती लापता

married woman who went to fill form at CSC centre and girl who went to fill form in Agroha are missing

हिसार जिले में इन दोनों महिलाओं और युवतियों के लापता होने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है जो की एक चिंता का विषय है। आए दिन हिसार जिले के किसी न किसी गांव वह शहर से युवतियां और विवाहिता लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं। हिसार जिले के बालसमंद पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव की विवाहित गांव के ही CSC centre पर फॉर्म भरने गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। वही एक युवती अग्रोहा में दुकान पर online form apply के लिए घर से निकली थी कि वह भी दोबारा अपने घर नहीं लौटी। दोनों ही मामलों में पीड़ित परिवार ने पुलिस थानों में शिकायत की है और पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

अग्रोहा थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह हिसार जिले के गांव रोशन खेड़ा का रहने वाला है और इन दोनों अग्रोहा के नजदीक गांव में अपने परिवार सहित गांव में खेती-बाड़ी का कार्य करता है। 16 अक्टूबर को उसकी बेटी घर से फॉर्म भरने की कहकर अग्रोहा के लिए गई थी लेकिन देर शाम तक भी वह वापस घर नहीं पहुंची। उसके बाद उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला और उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की परंतु उसका कहीं से कोई सुराग भी नहीं लगा।

हिसार सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बालसमंद पुलिस चौकी में दी शिकायत में सुंडावास के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी गांव के CSC Centre पर फॉर्म भरने के लिए गई थी जो कि अभी तक वापस नहीं आई। उसने अपनी पत्नी की तलाश पूरे गांव सहित अपनी तमाम रिश्तेदारियों में की लेकिन वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।

अग्रोहा थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए युवती की गुमशुदगी का मामला और बालसमंद पुलिस चौकी पुलिस ने हिसार सदर थाने में विवाहिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:

Exit mobile version