Verification: b1e7fd82dbe5d790

Computer centre in Hansi : हांसी कंप्यूटर सेंटर गई विवाहिता प्रेमी संग फरार, घर से नगदी व जेवरात भी गायब

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Married woman who went to learn computer centre in Hansi, ran away with her lover, cash and jewellery also went missing from the house

Hansi News : हांसी सदर थाना क्षेत्र के गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी हांसी में कंप्यूटर सिखने जाने का बहाना बनाकर घर से बाहर निकली और उसने आशिक अपने चली गई है। उसके घर से नकदी व जेवरात भी गायब है जिन्हें उसकी पत्नी अपने साथ ले गई है।

हांसी क्षेत्र के गांव ढाणी कुतुबपुर निवासी प्रदीप नामक युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 19 नवंबर को सुबह 10 बजे हांसी हारटोन सेंटर पर जाने की बात कहकर घर से गई थी। जो शाम तक वापस नहीं आई। उन्होंने अपनी पत्नी की अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह सहित हांसी शहर में काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जब उसने घर आकर अपना सामान चैक किया तो घर से 25 हजार रुपए, सोने की चेन, चांदी की पाजेब गायब मिली।

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे शक है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी गगन खेड़ी निवासी आशीष उर्फ गोलू के साथ मेरे घर से नगदी व जेवरात लेकर भाग गई है। क्योंकि उसकी पत्नी के पास जो मोबाइल फोन है वो भी बंद आ रहा है। हांसी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment