Verification: b1e7fd82dbe5d790

नारनौंद से विवाहिता लापता, पति गुरुग्राम में करता है काम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Married woman missing from Narnaund, and husband works in Gurugram

6 साल की बेटी को लेकर विवाहिता लापता 

Narnaund News : नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ लापता हो गई। लगता विवाहिता का पति गुरुग्राम में काम करता है। मिर्चपुर पुलिस चौकी मैं विवाहिता की सास की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुत्रवधू के लापता होने की शिकायत लेकर सास पहुंची थाने 

पुलिस को दी शिकायत में कोथ कलां गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और दोनों ही शादीशुदा हैं। उसका छोटा लड़का उससे अलग रहता है और गुरुग्राम में आरो का मिस्त्री के तौर पर कार्य करता है। उसके बेटे की पत्नी और बच्चे गांव में ही उससे अलग रहते हैं। उसके छोटे बेटे की शादी के बाद 6 साल की बेटी भी है। 5 दिसंबर को उसके छोटे बेटे की पत्नी अपनी बेटी को लेकर बिना बताए कहीं पर चली गई। उन्होंने अपने पुत्र को दुखी काफी तलाश की लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उन्होंने अपने पुत्रवधू की तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर भी तलाश की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। महिला ने बताया कि उसके पुत्र को का नाम गुरप्रीत है और उसका पद 5 फुट 2 इंच उम्र 28 साल है। उसने सूट सलवार पहना हुआ है और पैरों में उसके स्लीपर हैं।

 

बरवाला क्षेत्र से सत्संग में गई महिला बेटा-बेटी सहित लापता, दो दिन बाद खुला राज, बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज

बरवाला क्षेत्र से सत्संग में गई महिला बेटा-बेटी सहित लापता, दो दिन बाद खुला राज, बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज

हड़प्पा सभ्यता के गांव राखी गढ़ी में उत्सव की तैयारी शुरू, जाने क्या होगा खास?

 

Leave a Comment