Site icon KPS Haryana News

जींद से विवाहिता लापता, फोन भी बंद

03 hsr 06

Married woman missing from Jind, phone also switched off

जींद के रोहतक रोड से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। जब उसके परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क साधा तो उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने विवाहिता के सास की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। लेकिन दो दिन भी जाने के बावजूद भी विवाहिता का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

जींद के रोहतक रोड़ पुलिस चौकी में दी शिकायत में जींद के धनी धर्मशाला के पास के रहने वाले सुशील ने बताया कि उसके बेटे की पता नहीं मनीषा 20 जनवरी की सुबह करीब 10:00 बजे बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। जब वह काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया लेकिन उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला। उसने तुरंत ही इसकी सूचना अपने परिजनों को दी तो उन्होंने उसके पुत्र वधू की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में सुशील ने बताया कि उसने और उसके परिजनों ने उसकी पुत्रवधू मनीषा की तलाश अपने घर के आसपास सहित जींद के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित अपने तमाम रिश्तेदारियों में भी की लेकिन उसके बारे में कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत में बताया गया कि उसकी पुत्रवधू की उम्र लगभग 30 वर्ष है और उसका रंग गेहूं कब 4 फुट 8 इंच शरीर मीडियम सूट सलवार पहने हुए हैं तथा पैरों में भारत जुटे हैं। जींस जींद पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसकी पुत्रवधू की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करके जान शुरू कर दी है।

 

मामी-भांजे की रोमांटिक कॉमेडी: हंसी और रिश्तों का अनोखा संगम,

नकली पाइप सप्लाई का भांडा फोड़, नकली सामान बेचने वालों में मचा हड़कंप,

लापता किसान का शव कुएं से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस पर लगाए आरोप,

पिस्तौल के बल शराब से भरी गाड़ी लूटी,

Google News,

Share this content:

Exit mobile version