Married woman missing from Hansi, woman had gone to Hisar with children to meet her sick brother
Hansi Hisar News Today : हिसार जिले के गांव सुल्तानपुर से एक विवाहिता अपने दो बच्चों सहित अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता बच्चों को लेकर हिसार के अस्पताल में दाखिल अपने बीमार भाई से मिलने के लिए घर से गई थी कि वापस घर नहीं लौटी। हांसी सदर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवाहिता और उसके बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सुल्तानपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि उसकी 33 वर्षीय पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर हिसार हॉस्पिटल में दाखिल अपने भाई से मिलने के लिए घर से गई थी। लेकिन वह देर शाम तक भी वापस नहीं आई। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों की काफी तलाश की परंतु कहीं से उनके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित प्रदीप ने बताया कि उसने अपने साले से भी इस बारे में पता किया परंतु उसकी पत्नी का कहीं से कोई आता-पिता नहीं चला।
हांसी सदर थाना पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विवाहित और उसके बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 9 साल है और नाम रिया है जबकि उसके बेटे रेहान की उम्र 7 साल है। घर से जाते वक्त उसकी पत्नी ने हरा सुट व सलवार व पांव गुलाबी रंग के जुते है रिया ने कपडे लाल रंग की जर्सी व आसमानी रंग की पैन्ट व पांव में काले रंग के जुते पहन रखे है बेटे रेहान ने काले रंग की जर्सी व ब्राउन रंग की पैन्ट व पांव में काले रंग के जूते पहन रखे है साक्षी का कद 5 फुट 2 ईचं व रंग गैहुआ है।
हांसी के आभार अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी
हांसी के आभार अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी
हांसी PWD के वर्कशॉप से सामान चोरी
हांसी PWD के वर्कशॉप से सामान चोरी
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.