Married woman had abortion for not bringing new Scorpio, case registered against husband
अंबाला शहरः नई स्कार्पियो व एसी की डिमांड पूरी नहीं करने पर विवाहिता का जबरदस्ती गर्भपात कर दिया। इतना ही नहीं बाद में जब उसे बच्चा हुआ तो रुपये न देने पर विवाहित व उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दे दी। इस मामले में अब महिला थाने में पुलिस ने पति पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पालम विहार छावनी निवासी सुनैना ने बताया कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2020 को निशुराज पैलेस सिरसा में हर्ष वधवा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 11 जून को कहा कि 5 लाख रुपये व एक नई स्कार्पियो, एसी अपने मायके वालों से लाकर
दे। मना करने पर आरोपित मारपीट करते रहते थे, उसे कमरे में बंद करके रखते थे, पेट भर खाना भी नहीं देते थे। पति नशा करके उससे मारपीट करता। जब वह अपने सास ससुर को इस बारे में कहती है तो वे वह पति का ही पक्ष लेते। कहते थे कि तेरे साथ ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि तूने हमारी मागें पूरी नहीं की हैं। तंग आकर उसने अपने घर में सारी बात बताई लेकिन उन्होंने इतने रुपये देने में असमर्थता जताई फिर भी उसका घर बसाए रखाने के उद्देश्य से कुछ रुपये आरोपितों को दे दिए। इसके कुछ दिन तो
आरोपितों ने शिकायतकर्ता को ठीक रखा लेकिन फिर तंग और परेशान कर मारपीट करने लगे। मार्च-अप्रैल 2021 को उसके गर्भ में संतान को जबरदस्ती दूध में कुछ दवाई डालकर गर्भ गिरवा दिया। इसके बाद और भी अधिक यातनाएं दी। इनका एक बाबा गुरमीत से संपर्क था उससे वह जबरदस्ती टोना टोटका करवाया करते थे ताकि वह परेशान होकर यहां से चली जाएग। 23 जुलाई 2022 को आरोपितों ने मिलकर उसे पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। उससे उसके सारे जेवर जबरदस्ती छीन लिया।
उसने इनसे तंग आकर एक शिकायत करधान चौकी में दी थी। इसके बाद उन्हें चौकी में बुलाया गया जहां 07 जनवरी 2023 को आरोपितों ने अपनी गलती मानी और पंचायती लोगों के साथ उसे वापस ससुराल ले गए। 06 सितंबर 2024 को आरोपितों ने कहा कि अपने पिता व भाई से 12 लाख रुपये आज शाम तक लेकर आओ, अगर तू पैसे नहीं मंगवाती तो तेरे साथ अच्छा नहीं होगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट व गाली गलौज शुरू कर दी। कहने लगे कि पैसे कहीं से भी लाकर दो, नहीं तो आज तुझे और तेरे बच्चे को नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उसने अपने पिता को फोन किया और मेरे पिता व भाई उसे वहां से ले गए।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.