Verification: b1e7fd82dbe5d790

हिसार से विवाहिता रात को फुर्र, छः साल पहले जींद में हुई थी युवक की शादी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Married woman from Hisar fled at night, and young man was married six years ago in Jind

Hisar News : हिसार जिले के नजदीकी गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रात को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है। आजाद नगर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करते हैं विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

आजाद नगर पुलिस थाना विधि शिकायत में गांव भेरिया निवासी एक युवक ने बताया कि वह मेहनत मजबूरी का कार्य करता है और उसकी शादी करीब 6 साल पहले जींद जिले के गांव ललित खेड़ा की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।

 

पीड़ित युवक ने बताया कि 17 दिसंबर की रात को वो खाना खाकर और घरेलू काम धंधे करके अपनी के साथ कमरे में सो गया था। जब सुबह करीब 3 बजे उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं मिली। उसने उठकर घर में तलाश किया लेकिन नहीं मिली तो उसे एहसास हुआ कि उसकी पत्नी घर से लापता हो गई जो कि बिना बताए रात को घर से निकाल कर कहीं पर चली गई है। आजाद नगर थाना पुलिस ने पीढ़ियां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के गुमशुदगी का मामला दर्द करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बुडाना डबल मर्डर को लेकर महापंचायत का फैसला

https://youtu.be/ouoW5ZC9vuk?si=sDtnAsuHOnzOUihr

Leave a Comment