Married woman found hanging in Bhuna, relatives allege murder
Bhuna News : शादी के कुछ समय बाद सीमा नाढोड़ी गांव में एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुयायना किया तो सीमा एक कमरे में चुन्नी से लटकी मिली। सीन ऑफ क्राइम इंचार्ज डा. जोगिंद्र सिंह की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई की।
महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों को अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया है। मृतका सीमा के पिता काला निवासी करहाली जिला पटियाला (पंजाब) ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बताया कि उसकी लड़की सीमा की शादी मुकेश पुत्र हरपाल निवासी नाढोडी के साथ माता-पिता की सहमति से दिनांक 10 मई, 2016 को सम्पन्न हुई थी।
के पति मुकेश, ससुर हरपाल, सास गुड्डी व ननद सुमन ने सीमा के साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करनी शुरू कर दी। कई बार सीमा को मारपीट करके घर से धक्के मारकर निकाला था। उसके बाद कई बार उन्होंने अपनी लड़की को पंचायत व आपसी भाईचारे और रिश्तेदारी के दबाव से मुकेश के साथ भेज दिया था। 4 सितम्बर, 2024 की रात को सीमा के साथ उपरोक्त व्यक्तियों ने लड़ाई-झगड़ा किया था और मुकेश ने उन्हें फोन करके कहा कि सीमा को ले जाओ। नहीं तो वह इसे रात को फांसी लगाकर मार देगा।
5 सितंबर को मुकेश का उसके पास फोन आया और उसे कहा कि उसने सीमा को फांसी लगाकर मार दिया। पुलिस ने धारा 103 (1), 3 (5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.