Married woman dies under suspicious circumstances in village Putthi of Narnaud area
Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव पुट्ठी सैमण में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने शनिवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया और मृतका के पिता के बयान पर उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव पुट्ठी सैमण में एक विवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निकल लिया। इस बात का पता चलते ही उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार की रात को उसकी मौत हो गई। अपनी बेटी की मौत की सूचना मिलते हैं उसके मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और कोई घटना की जानकारी जुटाई। उन्होंने मामले की सूचना बस पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया।
पुलिस को दिए बयान में भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव बागन वाला निवासी उमेद सिंह ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और उसकी 26 वर्ष से बेटी मंजू की शादी 27 नवंबर 2023 को हिसार जिले के हांसी के नजदीकी गांव पुट्ठी निवासी मनदीप के साथ बड़ी ही धूमधाम और हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग कम दे जलाने को लेकर तंग करने लगे। उसकी बेटी मंजू को बार-बार दो लाख रुपए की नगदी और दहेज में कर लाने की डिमांड की जाने लगी।
अपनी जरूरत के मुताबिक दहेज लाने के लिए उन्होंने मेरी बेटी मंजू को अपने मायके भेज दिया और काफी दिनों तक बिना दहेज के घर वापस आने से मना कर दिया। इसको लेकर जब पंचायत हुई तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने पंचायत में माफी मांगी और उसकी बेटी मंजू को अपने साथ ले गए। उमेद सिंह का आरोप है कि पंचायत के कुछ दिनों बाद फिर से उसकी ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए तंग करने लगे और अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उसकी बेटी मंजू ने उसे फोन पर बताया था कि उसका पति मंदिर उसके साथ बातचीत नहीं करता और ना ही उसकी किसी बात पर गौर करता है।
उमेद सिंह का आरोप है कि उसकी बेटी के पास जो मोबाइल फोन था और आरोपितों को जब इस बात की भनक लगी कि उसे अब भी दहेज के लिए तंग करने की सूचना वह फोन पर अपने परिजनों को दे रही है तो उन्होंने उसके मोबाइल फोन से सिम निकाल कर तोड़ दी। ताकि वह अपना दुखड़ा किसी के सामने रो ना पाए।
उमेद ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह फोन पर सूचना मिली थी उसकी बेटी मंजू की जान खतरे में है तो वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ गांव पुट्ठी के लिए रवाना हो गया, लेकिन रास्ते में फिर सूचना मिली कि उसकी बेटी को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवा रहा है तो वह अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी आईसीयू में भर्ती है और जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। जब वह अपनी बेटी से मिले तो उसने बताया कि उसके ससुराल वालों और उसके पति ने उसे जबरदस्ती से जहर दे दिया है जिसके कारण उसकी छाती में बहुत दर्द हो रहा है। मंजू की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतका मंजू के पिता उमेद सिंह के ब्यान पर उसके पति मंदीप, सास कांता, ससुर बलवान, ननंद मनीषा और मीनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें :-
रामकुमार गौतम ने सफीदों हल्के में बिगड़े बोल, बोले मेरा साथ नहीं देने वालों का मरेगा बीज, हुई बगावत,
Hisar News : लिव-इन में रहने वाले युवक को मारी गोली, देर रात की घटना,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.