Screenshot 2025 0310 091507.png

खाप चबूतरे पर बना मैरिज प्लेस, शादी समारोह के लिए खाप के लोगों को करना होगा ये काम

0 minutes, 3 seconds Read

Marriage place built on the platform of Khap, KPS Haryana News

सर्व जातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां में खाप की मासिक मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान सूरजभाजन घसो ने की। खाप के गांवों से लोग मीटिंग में पहुंचे। चबूतरे पर लोगों के सहयोग से बनाए गए कमरों सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। चबूतरे पर मैरिज पैलेस का निर्माण जो चल रहा था वो पूरा हो गया है। अब यहां पर कोई भी अपने बेटे, बेटी की शादी कर सकता है।

खाप के प्रधान सूरजभान घसो ने बताया कि दूसरे शनिवार को मासिक मीटिंग होती है। जो बिल्डिंग चबूतरे पर बन रही थी वो पूरी हो चुकी है। यहां पर कोई विवाह, शादी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर सकता है। उचाना में कोई मैरिज पैलेस बने जहां पर लोग कम राशि देकर कार्यक्रम आयोजित कर सकें। चबूतरे के पास जमीन थी। ऐसे में सभी के सहयोग से यहां पर बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। यहां पर पार्किंग सहित व्यवस्था भी है।

screenshot_2025_0310_1126238692382937945964195 खाप चबूतरे पर बना मैरिज प्लेस, शादी समारोह के लिए खाप के लोगों को करना होगा ये काम
लापता की तलाश।

करसिंधु-पालवां रोड़ पर खाप का चबूतरा है जो शहर से दूर नहीं है। ऐसे में यहां पर कोई भी अपने परिवार में आयोजित कार्यक्रम कर सकता है। उन्होंने बताया कि खाली जगह बहुत है। 60 गुणा 100 के 2 हाल बनाए गए हैं। छह कमरों का निर्माण भी किया गया है। सभी कमरों में ए.सी. लगाए गए हैं। हर तरह की कार्यक्रम यहां आयोजित किए जा सकते हैं। सभी धर्मों, जातियों के कार्यक्रम यहां आयोजित किए जाएंगे क्योंकि ये सर्व जातीय खाप का चबूतरा है। अधिक से अधिक सुविधा लोगों को देने की कोशिश करेंगे।

एक हकीकत कहानी, चालू भाभी

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading