Site icon KPS Haryana News

मनोहरी देवी ने मनाया 100वां जन्मदिन, पांच पीढ़ियों के 73 सदस्यों में जश्न का माहौल

 

Manohari Devi celebrated her 100th birthday

भिवानी जिले के सिवानी मंडी  उपमंडल के गांव लीलस में सबसे बुजुर्ग महिला मनोहरी देवी ने अपने जीवन के 100 वर्ष पूर्ण करते हुए जन्मदिन मनाया इस अवसर पर जहां उनके  परिवार के 73 परिवार जनों ने इकट्ठे होकर के उनके जन्मदिन कार्यक्रम में  हिस्सा लिया। बता दें कि मनोहरी देवी लीलस गांव की सबसे बुजुर्ग महिला है  इस अवसर पर आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केक काटकर 100वें जन्मदिन की खुशी मनाई गई ।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए जय हिंद युवा क्लब के अध्यक्ष सुबेन सुथार ने बताया कि गांव के लिए यह खुशी का पल है कि गांव के गांव की सबसे बुजुर्ग महिला ने अपने 100 वर्ष जीवन के पूरे किए हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरी देवी अभी बिल्कुल स्वस्थ है और अपने पूरे परिवार सहित खुशी खुशी जीवनयापन कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग जो उनके खान-पान एवं रहन-सहन के कारण इतनी लंबी उम्र है के अंदर जीवन जी रहे हैं हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने स्वास्थ्य और दिनचर्या को बदलना चाहिए।

 

जानकारी के अनुसार बता दें की मनोहरी देवी के पति स्व बुधराम खीचड़ है जो कि भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे । मनोहरी देवी के कुल 6 पुत्र और 6 पुत्रियां हैं इसके साथ ही उनके 19 पौत्र और पोत्री हैं। वही उनकी पांचवीं पीढ़ी में उनकी कुल 21 पड़पोते और पड़पोती है। पांचवीं पीढ़ी में उनके तीन षड़पोते और पोती हैं।

Share this content:

Exit mobile version