Mamta embarrassed in Uchana,fetus found in the plot
Jind News
: जींद जिले के नरवाना उचाना क्षेत्र के गांव डूमरखां में एक प्लाट में एक कन्या का भ्रुण मिलने से हडक़ंप मच गया। भ्रुण एक प्लाट में कोई अज्ञात डाल गया और इसका पता सुबह चला। इसकी सूचना मिलते ही नरवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रुण को कब्जे में लेकर प्लाट मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी।
उचाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि डूमरखां खुर्द गांव के एक खाली प्लाट में एक मानव भ्रुण पड़ा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। भ्रुण प्लाट में पड़ा हुआ था तथा गली में भ्रुण की ओरनाल पड़ी हुई थी। जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि किसी महिला ने या लडक़ी ने रात को अपना गर्भपात करवाया और अपना पाप छिपाने के लिए भ्रुण को गांव के ही खाली प्लाट में डाल दिया।
मानव भु्रण की गहनता से जांच करने पर पता चला कि भ्रुण के सिर में जख्म है और उससे ओरनाल भी लिपटी हुई थी। इससे साफ जाहिर होता है कि भ्रुण को करूरता पूर्व गिराया गया है। वहीं इस वाक्य को देखने से साफ लग रहा था कि या तो किसी महिला के पेट में बेटी होने का पता चलने पर ये घिनौना काम किया है या फिर किसी ने अपना पाप छिपाने के लिए इसको अंजाम दिया है। जिस प्रकार से भ्रुण मिला है उससे जाहिर होता है कि इस वारदात में कोई अन्य व्यक्ति या डॉक्टर भी शामिल हो सकता है। क्योंकि भ्रुण के सिर में जख्म उस समय लगते हैं जब उसके गर्भ में ही टुकड़े कर गिराया जाता है। क्योंकि भु्रण 6 से 7 महीने का होने पर गिराया गया है।
नरवाना थाना पुलिस को डूमरखां कलां निवासी विजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जब वो सुबह अपने मोटरसाईकिल रेहड़ी में अपनी पत्नी के साथ गोबर डालने के लिए गया तो उन्हें अपने प्लाट में भ्रुण पड़ा हुआ दिखाई दिया और उससे ओरनाल लिपटी हुई थी तथा उसके कुछ टुकड़े गली में पड़े हुए थे। भ्रुण के सिर में जख्म दिखाई दे रहे थे और देखने पर भ्रुण लड़की का लग रहा था। नरवाना थाना पुलिस ने विजेन्द्र शर्मा की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.