Mami Bhanje ki raslila : मामी भांजे की रासलीला; भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

0 minutes, 5 seconds Read

Mami Bhanje ki raslila : Husband killed in collusion with bhanja

मामी भांजा आपत्तिजनक स्थिति में पड़े तो कर दी पति की हत्या

Haryana News Today : हरियाणा के करनाल जिले के गांव में एक महिला का अपने ही ननंद के बेटे और रिश्ते में भांजे लगने वाले युवक के साथ अफेयर चल रहा था। जब रात को मामी भांजे के साथ रासलीला बना रही थी कि ऊपर से उसका पति आ गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। मामी भांजे ने मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को घर के बाहर ले जाकर खेतों में कुएं में डाल दिया। पुलिस ने एक सप्ताह बाद इस मामले में दोनों आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है और जिन्होंने पुलिस पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।

गंगसीना का संजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद 4 अक्टूबर के शाम को पुलिस ने गांव के ही खेतों में बने एक कुएं से संजीत का शव कर लिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया और जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक संजीत के भांजे अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया।

आईए जानते हैं सिलसिलेवार गंगसीना के संजीत हत्याकांड की स्टोरी ( Sanjeet Murder case mystery )


पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि करनाल जिले के गांव गंगसीना का संजीत शादीशुदा था और वह गांव में ही एक बजरी प्लांट पर चौकीदारी की नौकरी करता था। संजीत की बहन का लड़का अमित उसके पास ही रहता था और करीब डेढ़ साल से अमित का अपनी मामी सविता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का अफेयर इस कदर पूर्वांन चुढ़ चुका था कि संजीत के घर से जाते ही दोनों मामी भांजा अपनी रासलीला शुरू कर देते थे। लेकिन संजीत को अपनी पत्नी और अपने भांजे की इन हरकतों पर कभी कोई शक नहीं हुआ और वह रात को अपनी चौकीदारी की नौकरी करता रहा।

screenshot_2024_1011_1724587215289768709036906 Mami Bhanje ki raslila : मामी भांजे की रासलीला; भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
मृतक संजीत। ( फाइल फोटो )

3 अक्टूबर की रात को भी संजीत हर रोज की तरह अपनी चौकीदारी की ड्यूटी देने के लिए बजरी प्लांट पर चला गया। संजीत के जाते ही उसका भांजा अमित संगीत की पत्नी और अपनी मामी सविता के पास आ गया और दोनों हम बिस्तर हो गए। क्योंकि संजीत रात को घर नहीं आता था और सुबह ही वह अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस घर आता था जिसके कारण दोनों को शक नहीं था कि रात को संजीत घर आ जाएगा।

लेकिन उसे दिन ऐसा वाक्य घटा कि प्लांट पर मजदूर में आपसी झगड़ा हो गया और बीच बचाव करते हुए संजीत की शर्ट फट गई और उसके हाथ पर चोट लग गई। जब संजीत अपने कपड़े बदलने के लिए घर आया तो कमरे में उसकी पत्नी सविता और उसके भांजे अमित की रासलीला चल रही थी। यह देखकर संजीत के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई और वह अपनी पत्नी सविता और भांजे अमित पर गुस्सा हो गया।

screenshot_2024_1011_1711061949083315357090650 Mami Bhanje ki raslila : मामी भांजे की रासलीला; भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
करनाल पुलिस की गिरफ्त में बैठे संजीत की हत्यारी पत्नी सविता और भांजा अमित।

संजीत को गुस्से में देखकर अमित ने अपनी मामी सविता के साथ मिलकर संजीत को जमीन पर पटक लिया और सविता संगीत की टांगों पर बैठ गई। यही नहीं अमित अपने मां की छाती पर बैठ गया और दोनों हाथों से गला दबाकर अपने ही मामा की हत्या कर दी।

मामी भांजा की हरकतें यहां भी समाप्त नहीं हुई और दोनों ने अगली सुबह संजीत के शव को एक पल्ली की गठड़ी में बांधकर खेतों में ले जाकर एक कुएं में डाल दिया ताकि उन पर कोई शक ना करें। उसके बाद सविता पुलिस थाने पहुंची और अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जब मूनक पुलिस ने संजीत की गुमशुदगी का मामला दर्द कर जान शुरू की तो 4 अक्टूबर की शाम को ही गांव के पास गन्ने के खेत में बने एक कुएं से संजीत का शव बरामद हुआ। जब जांच अधिकारी सतीश कुमार ने शव को बरामद कर उच्च अधिकारियों को हालात से अवगत करवाया तो पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच करनाल पुलिस की सीआईए टू को दे दी। जब पुलिस ने प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बंगाली तो सामने आया कि मजदूरों के आपसी झगड़े में बीच बचाव करते हुए संजीत के हाथ में चोट लगी थी और उसके कपड़े भी फट गए थे। वह प्लांट से कपड़े बदलने और हाथ पर लगी चोट पर मरहम पट्टी करवाने के लिए घर जाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन वापस नहीं आया तो पुलिस का शक उसकी पत्नी सविता और भांजे अमित पर गहरा गया।

उसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सविता और उसके भांजे अमित की कॉल डिटेल खंगाली तो पुलिस के पूरी कहानी समझ में आ गई। पुलिस ने सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के गांव लाखू बवाना निवासी अमित कुमार को करनाल की कैथल नहर स्थित विश्वकर्मा चौक से पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने अमित को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर जब पूछताछ शुरू की तो अमित ने अपनी मामी के साथ अवैध संबंधों के होने के चलते अपने मामा संजीत की हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक संजीत की पत्नी सविता को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और पूछताछ की। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई चुन्नी, मोबाइल फोन और कपड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपित सविता को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जबकि अमित का पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म होगा।

इस संबंध में सीआईए 2 के कार्यवाहक इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि गंगसीना के संंजीत की हत्या उसकी पत्नी सविता और भांजे अमित ने प्रेम प्रसंग पर चलते की थी। दोनों ने अपनी वारदात को कबूल कर लिया है और पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड कर लिया था। पुलिस रिमांड के बाद आरोपित महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है जबकि आरोपित अमित का अभी रिमांड बाकी है।

इस संबंध में जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सिलसिलेवार तरीके से हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। सविता और उसके भांजे अमित के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और जब दोनों रंग हाथों पकड़े गए तो दोनों ने मिलकर संजीत की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया सामान बरामद कर लिया है।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading