Major accident on Hansi Jind Road: Head-on collision between bus and truck near Majra Pyau
Haryana News Today : हांसी जींद रोड पर माजरा प्याऊ के पास वीरवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में बस में और ट्रक में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नारनौंद और हांसी के अस्पताल में भेजा गया है। अभी तक आधिकारिक रूप से जान माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोगों का कहना है कि इस हादसे में बस चालक और एक यात्री की जान चली गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की बस जींद से हंसी जा रही थी और माजरा प्याऊ और नारनौंद के बीच माइनर के पास ट्रक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज की बस नारनौंद से हांसी जा रही थी कि जब बस हांसी-जींद रोड पर स्थित नारनौंद और माजरा प्याऊ के बीच स्थित माइनर के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक ट्रक के साथ बस की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बस और ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे से उड़ गए और बस में सवार लोगों में चेक पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और बस और ट्रक में फंसे घायलों को बाहर निकलने में जुट गए और इस हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी तो एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।
बता जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद बस में और ट्रक में फंसे घायलों को निकाल कर एंबुलेंस और निजी साधनों से उपचार के लिए नारनौंद और हांसी के अस्पताल में भेजा गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस हादसे में बस चालक और एक महिला सवारी की जान गई है लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हरियाणा में पिछले तीन दिनों से चाय ज्यादा कोहरे के कारण हुआ बताया जा रहा है। लेकिन इस हादसे के पीछे मुख्य रूप से कारण चालकों की लापरवाही देखे जा रही है कि जिस भी चालक ने इतनी ज्यादा कोहरे में लापरवाही भर्ती है उसी की वजह से ही यह इतना बड़ा हादसा हुआ है।
वीरवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की बस गांव थुराना से पेटवाड़ वाया डाटा होते हुए हिसार जा रही थी। जिसमें नारनौंद से काफी सवारियां मजदूरी करने के लिए डाटा जा रही थी। जब बस माजरा प्याऊ के पास पहुंची तो हांसी की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। घने कोहरे के कारण दोनों की सीधी टक्कर हो गई। बस में सवार ड्राइवर और कंडक्टर सहित 25 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस ट्रक की टक्कर में ये हुए घायल
माजरा प्याऊ के पास रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर होने से नारनौंद निवासी धर्मवीर, गिना, रागिनी, अमित, चन्द्रा पत्नी मुकेश, नीलम, प्रमिला, प्रकाशो, अंगूरी, नितिन, शीला, कमलेश, संतरा, चंद्रा व राजथल निवासी सावित्री, केलो, मनोज, थुराना निवासी कृष्ण,अनिल, पाली निवासी विनोद, भैणी अमीरपुर निवासी सोनू, कापड़ों निवासी मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रभान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल लोगों को बस में से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज करके उनको रेफर कर दिया।
हांसी निवासी ट्रक ड्राइवर कृष्ण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सुभाष नगर हांसी में रहता है। वह वीरवार की सुबह अपने पुराने घर गांव माढ़ा से ट्रक में धान के कट्टे भरकर सोनीपत लेकर जा रहा था। जब वो गांव माजरा प्याऊ से आगे निकला तो नारनौंद की तरफ से हरियाणा रोड़वेज की बस का ड्राइवर थुराना निवासी अनिल बस को तेज गति से चला रहा था। उसने रोंग साइड आकर ट्रक में सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके ट्रक में भी काफी नुकसान हो गया।
थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं ट्रक ड्राइवर के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
ताजा खबरों के लिए इस नीले रंग की लाइन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे व्हाट्सएप चैनल को फोलो करें
उचाना नारनौंद रोड़ पर हादसा,पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी साइड,बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर
देर रात की घटना, रोहतक पीजीआई रेफर
Uchana Narnaund Road पर हादसा, पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी साइड, बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर
Share this content: