Main news of Haryana: Urinated in minor’s mouth.
करनाल / नाबालिग के मुंह में किया पेशाब:2 लोगों ने पहले खेतों में ले जाकर पीटा; फिर कुकर्म की कोशिश, करंट लगाया
करनाल में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया। आरोपियों ने नाबालिग से मारपीट करने के साथ उसके मुंह में पेशाब किया। यही नहीं उसे बिजली का करंट तक लगाया गया। इसके बाद उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देंगे।
दिल्ली / कर्तव्य पथ पर दिखी हरियाणा की झांकी, :राखी गढ़ी खुदाई में मिले चित्र दिखे; फूलों के खेत में काम करती महिलाएं बनी आकर्षण
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ थीम पर हरियाणा की झांकी निकाली गई। हरियाणा की झांकी का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन के लिए तीसरी बार चयन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ कमेटी द्वारा किया गया। हरियाणा ऑनलाइन सेवाओं के लिए पहले ही देश भर में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
रोहतक / 30 लाख नौकरियों पर हुड्डा ने CM को घेरा:बोले- कब निकलीं, इतनी तो पूरे प्रदेश में नहीं; बेरोजगारी बढ़कर 9% पहुंची
रोहतक के जिला कांग्रेस भवन में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें कांग्रेस के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 30 लाख नौकरी वाले बयान पर भी चुटकी ली। सीएम मनोहर लाल के 30 लाख नौकरियां देने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 30 लाख नौकरियां तो छोड़ो इस साल एक हजार भी नौकरियां नहीं मिली।
फतेहाबाद / ग्रामीणों-बिजली कर्मियों में टकराव:बिल न भरने वालों के उखाड़े मीटर; महिलाओं ने किया घेराव, पुलिस भी लाचार, खाली हाथ लौटाए
करनाल / CM मनोहर ने फहराया तिरंगा:बोले- हरियाणा में एक भर्ती रोको गैंग, जो व्यवधान पहुंचाता है; हमारी सरकार वचन की पक्की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गणतंत्र दिवस समारोह पर करनाल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। पुलिस लाइन में बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद सीएम ने खुली गाड़ी में सवार होकर परेड की सलामी ली। वहीं, 12 साल बाद परेड में कमांडो ने भी CM को सलामी दी। मनोहर लाल ने इससे पहले शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित किए।
पानीपत / राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फहराया झंडा:शहीद स्मारक पर किए पुष्प अर्पित; शिवाजी स्टेडियम में 22 कर्मी- समाजसेवी किए सम्मानित
फरीदाबाद / कांग्रेस विधायक को समारोह में जाने से रोका:पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की; इन्विटेशन दिखाने पर भी नहीं मिली एंट्री
फरीदाबाद में NIT 86 विधानसभा से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा को सेक्टर-12 के खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। इतना ही नहीं, जब विधायक ने पुलिसकर्मियों से अंदर जाने की जिद की तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का मुक्की भी की। विधायक ने बाकायदा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भी दिखाया।
दिल्ली / हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट का खुलासा:बोली- BJP सांसद बृजभूषण के आदमी पहलवानों को धमका रहे; नेशनल चैंपियनशिप में जाने से रोक रहे।
सिरसा / डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने किया ध्वजारोहण:IPS राजेश मोहन ने दी परेड की सलामी; श्हीदों को दी श्रद्धांजलि
अनुसूचित जाति के लोगों ने नपा अधिकारियों को बनाया बंधक
हरियाणा / किसानों ने हिसार , जींद, करनाल, चरखी दादरी सहित अन्य जिलों में निकाला ट्रैक्टर मार्च: MSP गारंटी व अन्य मांगों पर फिर आंदोलन की धमकी; बाढ़ड़ा में भी प्रदर्शन।
रोहतक / किसानों की ट्रैक्टर परेड:सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर आए किसान; 13 को दिल्ली कूच करेंगे
रोहतक में किसानों ने ट्रैक्टर परेड की। जिसके तहत सरकार को चेताया कि किसानों की लंबित मांगों को पूरा किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि 13 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए किसान नई अनाज मंडी में इकट्ठा हुए। जहां से सैकड़ों ट्रैक्टरों की परेड निकाली और किसान दिल्ली बाइपास तक गए। ट्रैक्टर परेड के माध्यम से किसानों ने अपना विरोध जताया।
किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ी खबर पढ़ें :
रेवाड़ी / हरियाणा में BJP से गठबंधन को लेकर बैकफुट पर जजपा:चौटाला बोले- लठ की तरह बना रहेगा; पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट लड़ने का ऐलान किया था।
चरखी दादरी / अजय सिंह चौटाला ही भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे:दिग्विजय
जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हालत खराब है और आपसी कलह के चलते ये पार्टी आगामी चुनावों में खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही स्पष्ट किया कि गठबंधन को लेकर भविष्य में कुछ भी हो सकता है। इतना जरूर है कि मैं नहीं बल्कि अजय सिंह चौटाला ही भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन को लेकर हम अपनी बात पर कायम हैं और कामना भी यही है कि भाजपा के साथ गठबंधन बरकरार रहे।
नारनौल / स्कूल बस ने कार को टक्कर मारी:राजकीय स्कूल की लेक्चरर को आयी चोटें; ड्राइवर पर केस दर्ज।
रेवाड़ी / राव इंद्रजीत सिंह ने फहराया तिरंगा:परेड का निरीक्षण कर सलामी ली; दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें:- 75th Republic Day Celebrations Rewari: 75वां गणतंत्र दिवस समारोह रेवाड़ी : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
पानीपत / राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे विधायक नीरज शर्मा को पानीपत पुलिस ने डिटेन कर लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें पानीपत रेस्ट हाउस ले गई। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मुझे राज्यपाल के यहां से निमंत्रण आया है। मैं क्यों नहीं जा सकता हूं। नीरज शर्मा ने इस दौरान व्हाट्सएप पर वाइस रिकॉर्डिंग जारी की है। जिसमें वह कह रहे हैं कि भ्रष्ट भाजपा सरकार अनैतिक रूप से गर्वनर के कार्यक्रम में जाने से मुझे रोक दिया है। इसके साथ ही नीरज शर्मा ने अपना लाइव लोकेशन भी शेयर किया है।
गौरतलब है कि नीरज शर्मा काफी दिनों विकास कार्यों के लिए सरकार से बजट देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार बजट आवंटित नहीं कर रही है। पिछले दिनों उन्होंने इसी बात से नाराज होकर कहा कि जब तक सरकार बजट नहीं देती तबतक वह कफन का चोला पहनेंगे। इसके बाद उन्होंने अपने वस्त्र त्याग दिए थे।
वहीं जब अपने विधायक के डिटेन होने की खबर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को मिली तो नीरज शर्मा को छुड़वाने तुरंत पानीपत रेस्ट हाउस पहुंच गए। इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कौन है जो रोक रहा है। विधायक को नजायज तरीके से रोक जा सकता है क्या?
इसके अलावा हुड्डा ने कहा कि पहले फरीदाबाद में नाजायज तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह में जाने से रोका फिर पानी में पुलिस ने रेस्ट हाउस में डिटेन कर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार व पुलिस को इस तरह से चुने हुए विधायक को रोकने का अधिकार नहीं है। इसके बाद हुड्डा अपनी गाड़ी में विधायक नीरज शर्मा को लेकर वहां से चले गए।
पानीपत / कौन रोक सकता है विधायक को… नीरज शर्मा के लिए पुलिस से भिड़े भूपेंद्र हुड्डा
राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे विधायक नीरज शर्मा को पानीपत पुलिस ने डिटेन कर लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें पानीपत रेस्ट हाउस ले गई। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मुझे राज्यपाल के यहां से निमंत्रण आया है। मैं क्यों नहीं जा सकता हूं। नीरज शर्मा ने इस दौरान व्हाट्सएप पर वाइस रिकॉर्डिंग जारी की है। जिसमें वह कह रहे हैं कि भ्रष्ट भाजपा सरकार अनैतिक रूप से गर्वनर के कार्यक्रम में जाने से मुझे रोक दिया है। इसके साथ ही नीरज शर्मा ने अपना लाइव लोकेशन भी शेयर किया है।
गौरतलब है कि नीरज शर्मा काफी दिनों विकास कार्यों के लिए सरकार से बजट देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार बजट आवंटित नहीं कर रही है। पिछले दिनों उन्होंने इसी बात से नाराज होकर कहा कि जब तक सरकार बजट नहीं देती तबतक वह कफन का चोला पहनेंगे। इसके बाद उन्होंने अपने वस्त्र त्याग दिए थे।
वहीं जब अपने विधायक के डिटेन होने की खबर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को मिली तो नीरज शर्मा को छुड़वाने तुरंत पानीपत रेस्ट हाउस पहुंच गए। इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कौन है जो रोक रहा है। विधायक को नजायज तरीके से रोक जा सकता है क्या?
इसके अलावा हुड्डा ने कहा कि पहले फरीदाबाद में नाजायज तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह में जाने से रोका फिर पानी में पुलिस ने रेस्ट हाउस में डिटेन कर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार व पुलिस को इस तरह से चुने हुए विधायक को रोकने का अधिकार नहीं है। इसके बाद हुड्डा अपनी गाड़ी में विधायक नीरज शर्मा को लेकर वहां से चले गए।
चंडीगढ़ / हरियाणा के स्कूलों में कल छुट्टी की घोषणा, सीएम खट्टर ने किया ऐलान
अंबाला / फैसला: उपभोक्ता को नहीं दिया बिजली कनेक्शन, कोर्ट ने अफसर के वेतन से रुपये देने के दिए आदेश
बिजली निगम ने उपभोक्ता को चार साल तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया। अब पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट ने उपभोक्ता को न्याय दिया है। कोर्ट ने उपभोक्ता द्वारा बिजली निगम के खाते में जमा कराए 10950 रुपये सात प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने के साथ ही लेटलतीफी करने वाले बिजली निगम के अफसर के वेतन से 10 हजार रुपये मुआवजा देने का फैसला सुनाया है। यह भुगतान 30 दिनों के भीतर बिजली निगम को करना होगा।
दरअसल सिटी के रेलवे रोड निवासी 66 वर्षीय अशोक कुमार ने वर्ष 2019 में उत्तर हरियाणा विद्युत वितरण निगम के पास बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उपभोक्ता को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया। उपभोक्ता लगातार बिजली निगम के चक्कर काटता रहा।
उपभोक्ता ने कनेक्शन के लिए जमा कराए रुपये मांगे तो बिजली निगम जल्द देने का आश्वासन देता रहा। इस बात को चार साल गुजर गए। इस दौरान उपभोक्ता ने सीएम विंडो पर शिकायत की। तब भी कोई समाधान नहीं निकला। लिहाजा थक हारकर उपभोक्ता ने पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में शिकायत दाखिल कर दी। जिस पर अब कोर्ट ने पीड़ित उपभोक्ता काे न्याय दिया है।
Hisar Ki Taaja Khabar :हिसार में जेबीटी अध्यापक ने किया सुसाइड, छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
हरियाणा में आज गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रदेश के स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
*BREAKING NEWS*
*नवीन जयहिन्द ट्रैक्टर ट्रैली पर रोहतक से जाएंगे जींद तक*
*SYL पर केजरीवाल और भगवंत मान से जयहिंद पूछेंगे सवाल*
*SYL पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय न मान कर सुप्रीम कोर्ट और संविधान का उल्लंघन कर रहे है पंजाब सीएम भगवत मान – जयहिंद*
*28 जनवरी को जींद पहुंच रहे सीएम केजरीवाल और भगवत मान से SYL को लेकर पूछेंगे सवाल*
*सुप्रीमकोर्ट और सविधान का उल्लघंन करके गणतंत्र दिवस को लठतंत्र दिवस बनाना चाह रहे हैं दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवत मान – जयहिंद*
*SYL मामले पर हरियाणा के हक की आवाज नही उठाने वाले नेता और अभिनेता हरियाणा के गद्दार हैं -जयहिंद*
*गौर करने योग्य बात हैं जयहिंद पिछले कई महीनों से हरियाणा के हक के SYL की आवाज उठा रहे हैं और सुप्रीमकोर्ट SYL मामले पर हरियाणा के पक्ष में अपना निर्णय सुना चुका हैं*
महम ब्रेकिंग
इनेलो नेता सतीश राठी के खिलाफ केस दर्ज
इनेलो रोहतक जिला अध्यक्ष हैं सतीश राठी
आरोप
महिला व उसके पति से लाखों रुपए ठग लिए
पढ़िए पूरा मामला
अनिता w/o श्री संजय कुमार निवासी वार्ड न0 4 हाल वार्ड न0 5 महम की रहने वाली हूँ। मेरे पास एक लङकी एक लङका दो बच्चे हैं। लङकी शादी-शुदा है और मेरे पास पढाई के लिए आई हुई थी। लङका 12th कक्षा मे पढता है। मेरा पति पब्लिक हेल्थ भिवानी मे superitendant के पद पर नौकरी करते थे। मेरे पति संजय कुमार ने मेरी लङकी हीना के VISA जो कनाङा जाने के लिए लगवाना था। मेरे पति ने जुलाई 2023 को सतीश राठी के कहने पर मैने RD Consultant Account No- 340705000756 मे 16 lakh 19 जुलाई 2023 और 70 हजार 20 जुलाई 2023 को मेरे अकाउण्ट से RTGS करवाया। सतीश राठी के कहने पर मेरे पिताजी के कहने पर मेरी लङकी हीना ने 1 Lakh 30 हजार रुपये उसके खाता मे डाले जो सतीश राठी और RD Group Consultant ने मेरी लङकी हीना का ना ही VISA लगवाया और ना ही पैसे वापिस किए। मेरा पति व मेरी बेटी हीना दिसंबर 2023 मे चण्डीगढ गए वहां पर मेरे पति व बेटी हीना ना वापिस दिए ना VISA लगवाया। मेरे पति संजय कुमार ने कल दिनांक 24.01.24 को इन्ही कारणो के कारण कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली मै अपने पति का ईलाज के लिए PGIMS Rohtak ले गई वहा डाक्टर साहब ने उनको मृत घोषित कर दिया, सतीश राठी वासी बलम्बा हाल महम व RD Group के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए ।
Share this content: