---Advertisement---

Mahavir Park Lake : महावीर पार्क झील के बहुरेंगे दिन, कर सकेंगे नौका विहार

Mahavir Park Lake : महावीर पार्क झील के बहुरेंगे दिन, कर सकेंगे नौका विहार
---Advertisement---
Mahavir Park Lake will have many days, you can go boating

गंदगी और बूटियों से अटी पड़ी झील, जल्द ही करीब 14 लाख रुपये से करवाई जाएगी साफ-सफाई

Ambala News Today : अंबाला शहर दो दशकों से बदहाली और प्रशासन की अनदेखी का शिकार हुए महावीर पार्क और इसकी झील (Mahavir Park Lake) के अब जल्द ही दिन बहुरेंगे। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि यह टेंडर नोटिस पहले जुलाई माह में भी जारी किया गया था। लेकिन किसी फर्म ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और बाद में विधानसभा चुनाव आ गए। लेकिन अब जल्द ही यहां नौका विहार हो सकेगी।
पहले की तरह Mahavir Park Lake में सैलानी न केवल भ्रमण के साथ नौका विहार भी करते नजर आएंगे। एक-दो नहीं बल्कि इस पार्क में स्थित झील में 7 नाव चलती नजर आएंगी। लिहाजा इस पार्क से सटी एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में खरीदारी करने आने वाले ग्राहक, व्यापारी भी यहां नौका विहार कर अपनी थकावट दूर कर सकेंगे।
बता दें कि 70 के दशक में इस पार्क को City Park के नाम से जाना जाता था और इसकी झील में 1974-75 तक नाव चला करती थी लेकिन धीरे-धीरे इस Mahavir Park Lake की अनदेखी शुरू हो गई। वर्ष 2014-15 में हालात यह हो गए थे कि इसकी झील में खड़ी जलकुंभी तक को निकालने तक की व्यवस्था बंद कर दी गई और किसी समय शहर की सुंदरता के लिए जाना-जाने वाला City Park शहरवासियों के लिए ही दाग बन गया। इसी दौरान इस पार्क में चलने वाली किश्तियां भी बंद कर दी गई थी। अभी भी पार्क की झील गंदगी और बूटियों से अंटी पड़ी है। लेकिन जल्द ही इसकी करीब 14 लाख रुपये से सफाई भी करवाई जाएगी।

इस तरह से बंद करनी पड़ी थी किश्तियां

अंबाला-हिसार हाईवे पर स्थित Mahavir Park Lake Ambala शहर का एकमात्र पार्क है। करीब चार एकड़ में फैले इस पार्क के रखरखाव का ठेका दिसंबर 2015 तक 35 हजार 500 रुपये में था। इस राशि से ठेकेदार इस पार्क में बनी करीब ढाई एकड़ जगह में फैली झील की सफाई व शेष पार्क का भी रखरखाव करता था। वर्ष 2016 में पुराने ठेकेदार का ठेका रद कर नये ठेकेदार को करीब तीन गुणा राशि बढ़ाकर 99 हजार रुपये में पार्क के रखरखाव का ठेका दे दिया गया। तब से लेकर आज तक इस पार्क में न तो कोई कश्ती चली। ठेकेदार को करीब एक साल तक बिना काम के ही 99 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते रहे थे।
सोलर नाव चलने की उम्मीदः शहर के अग्रसेन चौक के साथ सटा महावीर पार्क करीब चार एकड़ में फैला हुआ है। इसी पार्क के बीच में झील है। इसमें अब नगर निगम अंबाला ने सोलर नाव, मैकेनिकल और मैनुअल नाव चलाने के लिए मांगे आवेदन आमंत्रित
किए है। टेंडर नोटिस के अलावा पार्क की झील में कुल 7 किश्तियां चलाई जाएंगी। इनमें नाविक सहित दो व्यक्तियों के बैठने के लिए 4 और चार व्यक्तियों के बैठने के लिए दो व छह व्यक्तियों के बैठने के लिए एक नाव की व्यवस्था ठेकेदार को करनी होगी। टेंडर में यह भी स्पष्ट है कि सभी नाव नई होनी चाहिएं। इच्छुक एजेंसी को कम से कम 2 गोताखोर, 1 सफाई कर्मचारी, 1 सुरक्षा गार्ड और 1 टिकट काउंटर व 1 मैनेजर भी इस पार्क में नौका विहार की सुविधा शुरू करने के लिए उपलब्ध करवाने होंगे। यदि पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है या इसकी तरफ लोगों का ज्यादा रुझान नहीं आता तो नाव की संख्या कम या ज्यादा करने का अधिकार नगर निगम के पास रहेगा।

18 करोड़ रुपये से हो रहा जीर्णोद्धार : बता दें कि मुख्यमंत्री

रहे मनोहर लाल ने इस पार्क के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण की घोषणा की थी। लेकिन घोषणा के 9 साल बाद भी महावीर पार्क का आज तक सुंदरीकरण नहीं हो सका । 2015 में साढ़े 3 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क का जीर्णोद्धार किया जाना था। जिसका बजट बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया। करीब 2020 से काम बंद हो गया था जिसे करीब चार महीने पहले दोबारा से शुरू किया गया है। उम्मीद है कि अब जल्द ही यह काम भी पूरा होगा। इसी के साथ नौका विहार भी शुरू कर दिया जाएगा। पार्क को भव्य स्वरूप देने के लिए यहां रेस्टोरेंट, तालाब के चारों ओर घूमने के लिए रास्ता, पार्क में बैठने के लिए विशेष स्थान का प्रबंध किया जा रहा है।
20 रुपये निर्धारित थी 2015 तक नाव की टिकट : महावीर पार्क की झील में 2015 तक चलने वाली दो व्यक्तियों वाली मैनुअलनाव का रेट 20 रुपये था लेकिन अब नए सिरे से रेट तय होंगे। टिकट का रेट ठेकेदार तय करेगा लेकिन इसके लिए उसे नगर निगम से मंजूरी लेनी होगी। मनमर्जी से वह रेट तय नहीं कर सकेगा।

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Mahavir Park Lake : महावीर पार्क झील के बहुरेंगे दिन, कर सकेंगे नौका विहार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Mahavir Park Lake : महावीर पार्क झील के बहुरेंगे दिन, कर सकेंगे नौका विहार
---Advertisement---
Mahavir Park Lake will have many days, you can go boating

गंदगी और बूटियों से अटी पड़ी झील, जल्द ही करीब 14 लाख रुपये से करवाई जाएगी साफ-सफाई

Ambala News Today : अंबाला शहर दो दशकों से बदहाली और प्रशासन की अनदेखी का शिकार हुए महावीर पार्क और इसकी झील (Mahavir Park Lake) के अब जल्द ही दिन बहुरेंगे। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि यह टेंडर नोटिस पहले जुलाई माह में भी जारी किया गया था। लेकिन किसी फर्म ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और बाद में विधानसभा चुनाव आ गए। लेकिन अब जल्द ही यहां नौका विहार हो सकेगी।
पहले की तरह Mahavir Park Lake में सैलानी न केवल भ्रमण के साथ नौका विहार भी करते नजर आएंगे। एक-दो नहीं बल्कि इस पार्क में स्थित झील में 7 नाव चलती नजर आएंगी। लिहाजा इस पार्क से सटी एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में खरीदारी करने आने वाले ग्राहक, व्यापारी भी यहां नौका विहार कर अपनी थकावट दूर कर सकेंगे।
बता दें कि 70 के दशक में इस पार्क को City Park के नाम से जाना जाता था और इसकी झील में 1974-75 तक नाव चला करती थी लेकिन धीरे-धीरे इस Mahavir Park Lake की अनदेखी शुरू हो गई। वर्ष 2014-15 में हालात यह हो गए थे कि इसकी झील में खड़ी जलकुंभी तक को निकालने तक की व्यवस्था बंद कर दी गई और किसी समय शहर की सुंदरता के लिए जाना-जाने वाला City Park शहरवासियों के लिए ही दाग बन गया। इसी दौरान इस पार्क में चलने वाली किश्तियां भी बंद कर दी गई थी। अभी भी पार्क की झील गंदगी और बूटियों से अंटी पड़ी है। लेकिन जल्द ही इसकी करीब 14 लाख रुपये से सफाई भी करवाई जाएगी।

इस तरह से बंद करनी पड़ी थी किश्तियां

अंबाला-हिसार हाईवे पर स्थित Mahavir Park Lake Ambala शहर का एकमात्र पार्क है। करीब चार एकड़ में फैले इस पार्क के रखरखाव का ठेका दिसंबर 2015 तक 35 हजार 500 रुपये में था। इस राशि से ठेकेदार इस पार्क में बनी करीब ढाई एकड़ जगह में फैली झील की सफाई व शेष पार्क का भी रखरखाव करता था। वर्ष 2016 में पुराने ठेकेदार का ठेका रद कर नये ठेकेदार को करीब तीन गुणा राशि बढ़ाकर 99 हजार रुपये में पार्क के रखरखाव का ठेका दे दिया गया। तब से लेकर आज तक इस पार्क में न तो कोई कश्ती चली। ठेकेदार को करीब एक साल तक बिना काम के ही 99 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते रहे थे।
सोलर नाव चलने की उम्मीदः शहर के अग्रसेन चौक के साथ सटा महावीर पार्क करीब चार एकड़ में फैला हुआ है। इसी पार्क के बीच में झील है। इसमें अब नगर निगम अंबाला ने सोलर नाव, मैकेनिकल और मैनुअल नाव चलाने के लिए मांगे आवेदन आमंत्रित
किए है। टेंडर नोटिस के अलावा पार्क की झील में कुल 7 किश्तियां चलाई जाएंगी। इनमें नाविक सहित दो व्यक्तियों के बैठने के लिए 4 और चार व्यक्तियों के बैठने के लिए दो व छह व्यक्तियों के बैठने के लिए एक नाव की व्यवस्था ठेकेदार को करनी होगी। टेंडर में यह भी स्पष्ट है कि सभी नाव नई होनी चाहिएं। इच्छुक एजेंसी को कम से कम 2 गोताखोर, 1 सफाई कर्मचारी, 1 सुरक्षा गार्ड और 1 टिकट काउंटर व 1 मैनेजर भी इस पार्क में नौका विहार की सुविधा शुरू करने के लिए उपलब्ध करवाने होंगे। यदि पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है या इसकी तरफ लोगों का ज्यादा रुझान नहीं आता तो नाव की संख्या कम या ज्यादा करने का अधिकार नगर निगम के पास रहेगा।

18 करोड़ रुपये से हो रहा जीर्णोद्धार : बता दें कि मुख्यमंत्री

रहे मनोहर लाल ने इस पार्क के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण की घोषणा की थी। लेकिन घोषणा के 9 साल बाद भी महावीर पार्क का आज तक सुंदरीकरण नहीं हो सका । 2015 में साढ़े 3 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क का जीर्णोद्धार किया जाना था। जिसका बजट बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया। करीब 2020 से काम बंद हो गया था जिसे करीब चार महीने पहले दोबारा से शुरू किया गया है। उम्मीद है कि अब जल्द ही यह काम भी पूरा होगा। इसी के साथ नौका विहार भी शुरू कर दिया जाएगा। पार्क को भव्य स्वरूप देने के लिए यहां रेस्टोरेंट, तालाब के चारों ओर घूमने के लिए रास्ता, पार्क में बैठने के लिए विशेष स्थान का प्रबंध किया जा रहा है।
20 रुपये निर्धारित थी 2015 तक नाव की टिकट : महावीर पार्क की झील में 2015 तक चलने वाली दो व्यक्तियों वाली मैनुअलनाव का रेट 20 रुपये था लेकिन अब नए सिरे से रेट तय होंगे। टिकट का रेट ठेकेदार तय करेगा लेकिन इसके लिए उसे नगर निगम से मंजूरी लेनी होगी। मनमर्जी से वह रेट तय नहीं कर सकेगा।

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading