श्रद्धालुओं ने किया भगवान शंकर का जलाभिषेक
हरियाणा न्यूज टूडे, सिरसा : जिलाभर में महाशिवरात्रि पर्व ( Mahashivratri festival celebrated ) शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। वहीं शहर में जगह-जगह लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। शिवभक्तों ने हरिद्वार से लाई गई कांवड से शिवभोले का जलाभिषेक किया।
मुख्य आयोजन शिवपुरी स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर में किया गया। मंदिर परिसर में सुबह हवन यज्ञ किया गया। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की कतारे लगी हुई थी। वहीं कांवडिय़ों ने हरिद्वार से लाए गंगाजल से शिव भोले का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी, शहद, चीनी, मिष्ठाण, फल, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही शिवपुरी रोड पर मेला लगा था। जहां पर बच्चों और महिलाओं ने खरीददारी की तो वहीं युवा वर्ग भांग की पकौड़ी और कचौड़ी खरीदने के लिए उमड़ा हुआ था। श्री सरसांई नाथ डेरा, श्रीगौशाला स्थित प्राचान शिव मंदिर व सनातन धर्म मंदिर में इस मौके पर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
रानियां रोड स्थित गली जंडी वाली में पीपाजी मंदिर में पुजारी चंद्रशेखर दायमा ने महारुद्राभिषेक करवाया। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के बाद पूजा अर्चना कर घर में सुख समृद्धि की कामना की। वहीं श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा ने कुटिया परिसर में हवन यज्ञ कर भगवान भोलेनाथ व तारा बाबा से सर्वकल्याण की कामना की। सुबह-सवेरे से ही बाबा तारा कुटिया में स्थित शिवालय पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Haryana News Today: हिसार पुलिस ने साढ़े 9 लाख की ठगी करने के मामले में एक गिरफ्तार
सावधान, ये काम नहीं किया तो अब कटेगा बिजली कनेक्शन, जल्दी से कर लो, वरना पछताओगे
जींद मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.