Mahapanchayat in Tohana on 4 January,
टोहाना महापंचायत में हिसार से सैंकड़ों की तादाद में किसान मजदूर पहुंचेंगे।-SKM
हिसार संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की राज्य स्तरीय बैठक में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ रही स्थिति पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए केंद्र सरकार की संवेदनहीनता की कड़ी निन्दा की।
27 दिसंबर को नरवाना में सुरेश कौथ, श्रीमती डिम्पल, कंवरजीत और विकास सीसर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में हाल ही में जारी कृषि विपणन की राष्ट्रीय रुपरेखा के मसौदा जारी किए जाने को बर्बादी का पैगाम कहते हुए मोर्चा ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोर्चा की मीटिंग चौधरी घासी राम नैन किसान रेस्ट हाउस में हुई।
मीटिंग में कहा गया कि बुजुर्ग किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल और राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा जिस न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं उसका तो कृषि मार्किट के नए मसौदे में नाम तक भी नहीं है। यदि मौजूदा मंडी प्रणाली का निजीकरण करके कारपोरेट कंपनियां कृषि व्यापार पर नियंत्रण कर लेंगी तो सरकारी खरीद व समर्थन मूल्य ही खत्म हो जाएगा।
आमरण-अनशन कर रहे नेता की जान बचाने और मोदी सरकार के कृषि विरोधी कदम के विरोध में आगामी 4 जनवरी को टोहाना में राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा व पंजाब के किसानों की महापंचायत आयोजित करेगा जिसमें सरकार को कड़ी चेतावनी दी जाएगी।
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार के घटक संगठनों के साथी 4 जनवरी 2025 को टोहाना किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। संगठन वाइज गांव-गांव जाकर अपने-अपने संगठन की तरफ से सभी साथी जुटे हुए हैं। SKM हरियाणा के बैनर तले हो रही टोहाना महापंचायत में हिसार से सैंकड़ों की तादाद में किसान मजदूर पहुंचेंगे।
हिसार में पीट-पीटकर यवक की हत्या,
हिसार सड़क हादसे में यवक की मौत,
लड़की बोली पापा मैंने शादी कर ली