Mahant Shukrawai Nath of Baba Kalapir Math Koth Kalan received death threat, if he went to testify he would be shot
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार जिले के गांव कोथ कलां स्थित बाबा कालापीर मठ पिछलेे कुछ सालों से विवाद के कारण सुर्खियों में मना रहता है। ताजा मामले में बाबा कालापीर मठ के महंत शुक्राईनाथ ने नारनौंद पुलिस थाने में शिकायत दी है कि सुंदराइनाथ ने उन्हें अदालत में गवाही देने से रोकने के लिए गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने महंत शुक्राइनाथ की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बाबा कालापीर मठ कोथ कलां के पीठासीन महंत शुक्राइनाथ ने बताया कि 22 अगस्त को वो गुरूवार की शाम को करीब सात बजे मठ प्रांगण में बने विशाल कमंडल के पास बैठकर गांव के ही जयप्रकाश के साथ बातचीत कर रहे थे कि अचानक वहां पर सुंदराइनाथ आ घुसा और गाली गलौच करने लगा। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने कहा कि अभी अभी कोर्ट में तारीख भुगता कर आ रहा हूं और 19 सितंबर की तारीख मिली है। अगर उस दिन कोर्ट में गवाही देने गया तो तेरी खैर नहीं।
शुक्राइनाथ ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित सुंदराइनाथ बहुत ही तेज आवाज में गाली देते हुए बोल रहा था कि अगर कोर्ट में गवाही देने गया तो तुझे गोली मारकर जान से मार दूंगा। जब उन्होंने कहा कि कोर्ट से नोटिस आएगा तो उन्हें गवाही देने के लिए जाना होगा तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर तेरा यही ख्याल है तो फिर तूं जिन्दा नहीं आएगा। शुक्राइनाथ ने बताया कि ये बातें कहकर आरोपित गांव की तरफ भाग गया।
मिर्चपुर पुलिस चौकी पुलिस ने बाबा कालापीर मठ के महंत शुक्राइनाथ की शिकायत पर कारवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ सुंदराइनाथ के खिलाफ नारनौंद पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 232, 296, 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.