MahaKumbh2025 : Latest News Delhi NCR Haryana UP Today Updates, ताजा सुर्खियां

0 minutes, 17 seconds Read

Morning News Today Live:

महाकुंभ मेले के पहले दिन त्रिवेणी घाट पर 1.50 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। – CM योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, “मकर संक्रांति का स्नान आज के स्नान से भी बड़ा होगा। डेढ़ साल से राज्य सरकार मेला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रही थी। प्रयागराज शहर में और 4,000 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में करीब 7 हजार करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं…महाकुंभ के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस महाकुंभ का बहुत अच्छा अनुभव होगा…”

Read More News

MahaKumbh2025 : Latest News Delhi NCR Haryana UP Today Updates

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
13 जनवरी, 2025 :
मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में 19 जनवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। लगातार दो कमजोर पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बीच बीच में बदलाव से इस दौरान कहीं कहीं आंशिक बादल तथा अलसुबह धुंध भी संभावित है तथा 15 जनवरी व 18 जनवरी को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित परंतु बाद में मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

Read More News

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं सभी प्रदेश वासियों और देशवासियों को लोहड़ी महापर्व और मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह महापर्व हमारी संस्कृति और भाईचारे के साथ जुड़े हुए हैं। इन पर्वों को हम आपस में मिलकर मनाते हैं। मैं सभी देशवासियों को इसकी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”

img-20250114-wa00011720996820141829995 MahaKumbh2025 : Latest News Delhi NCR Haryana UP Today Updates, ताजा सुर्खियां

उन्होंने आगे कहा, “आज हमने हमारे युवाओं के साथ बैठकर प्री-बजट को लेकर सुझाव लिए हैं। सभी सुझाव बहुत अच्छे हैं जिसका लाभ हरियाणा के लोगों को मिलेगा… जो सुझाव यहां दिए गए हैं उसे हम बजट में सम्मिलित भी करेंगे…”

Read More News

 

दिल्ली: DCP क्राइम सतीश कुमार ने कहा, “हमने सतेंद्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके गोगी गैंग और दिनेश कराला के साथ संबंध हैं… एक व्यापारी को मलेशिया से एक्सटॉर्शन कॉल आया था… जिसके बाद हमें पता चला कि यह नंबर सतेंद्र का है… 3 FIR में ये वांछित था। इसका साथी अजय था जो कि गोगी गैंग से संबंध रखता है…”

Read More News

दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा, “…सभी झुग्गीवासी यह बात जानते हैं कि 10 साल में कुछ नहीं हुआ, कोई विकास नहीं हुआ। अगर किसी को मकान मिला है तो वो प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है इसलिए हर झुग्गीवासी भाजपा के साथ हैं…”

Read More News

झुग्गी बस्ती मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “AAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है ये ऊपर से नीचे सभी झूठे हैं…प्रधानमंत्री मोदी ने जब से दायित्व संभाला तब से 4 करोड़ देशवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और तीसरी बार जब सत्ता में आए हैं तब 3 करोड़ और नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। यानि कुल 7 करोड़..इनसे पूछिए कि इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली में क्यों लागू नहीं की? आयुष्मान भारत क्यों नहीं लागू की?…जो झुग्गी बस्ती में रहते हैं हमने उनके लिए कालकाजी में फ्लैट बनवाया। हमने 3 हजार फ्लैट कालकाजी में बनवाए…आप इन्हें कम से कम प्रधानमंत्री आवास तो दिलवा दीजिए। ये लोग ये योजना दिल्ली में लागू ही नहीं करते…”

Read More News

दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “हमारे पास 2 से 3 मुद्दे थे, उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वो इस पर गौर करेंगे…वे (भाजपा) फर्जी वोट बना रहे हैं और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है। यह उनकी बौखलाहट है और उन्हें अपनी हार नजर आ रही है…”

Read More News

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं…चुनाव आयोग ने अवध ओझा जी के वोटर शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं इससे उनका वोट बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं। चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा…”

Read More News

जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “चुनाव हर दल जीतने के लिए लड़ता है…हम अपना एजेंडा, रोड मैप पेश कर रहे हैं और अब निर्णय दिल्ली की जनता को करना है…कांग्रेस ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक रोड मैप दिया है…INDIA गठबंधन मजबूत है और रहेगा…हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं…”

Read More News

चरखी दादरी।

बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर हमला
जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दूसरे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई
गांव मोड़ी में हमले की विडियो सामने आई

 

Read More News

 

 

ब्रेकिंग न्यूज

भूकंप के तेज झटकों से हिली जापान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई तीव्रता, सुनामी का अलर्ट जारी

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading