Ghost of Love: आशिकों को छेड़ छाड़ करनी पड़ी भारी, ग्रामीणों ने उतारा आशीकी का भूत
lovers had to pay heavy price for teasing the girl, and villagers exorcized the ghost of love
युवतियों से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने सिर मुड़वाया
Haryana News Today ; हरियाणा के नूंह स्थित तावडू खंड के कांगरका गांव में युवतियों के साथ छेड़खानी दो मनचलों युवकों को उस समय भारी पड़ गया। जब ग्रामीणों ने दोनों आशिकों को पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी। उनके सिर पर लंबे बाल थे। ग्रामीणों ने उन्हें भी काट दिया। कुछ ही देर बाद आशिकी का भूत दोनों के सिर से उतर गया और वह माफी मांगने लगे। बाद में मनचलों को डायल 112 पर तैनात पुलिस के हवाले कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।
कांगरका गांव के लोगों के अनुसार पास के गांव चिलावली के रहने वाले फरदीन व इरफान पिछले कई दिनों से चक्कर लगा रहे थे। दोनों मनचल युवक गांव की लड़कियों को पर्ची पर लिखकर अश्लील बातें तथा फोन नंबर मांगते थे। इस घटना को गांव के लोग कई दिनों से नोटिस कर रहे थे। जिन युवतियों के साथ दोनों ने पर्ची के माध्यम से छेड़खानी की, उन लड़कियों ने युवकों की बदतमीजी को अपने स्वजन को बताया। बुधवार को ग्रामीणों ने गांव में आए दोनों मनचल युवकों को दोपहर बाद पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने पहले उनकी धुनाई की। बाद में सिर में लंबे-लंबे बालों को काटकर गंजा कर दिया। जब गांव के लोग उनके बालों को काट रहे थे तो उसका इंटरनेट पर सीधा प्रसारण भी किया जा रहा था। गांव के लोग इस वारदात के दौरान
आशिकों पर हंसते नजर आए। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों आशिकों को डायल 112 पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। दोनों आशिकों से गांव के लोगों ने लड़कियों को फेंकी जा रही पर्चियों को भी उनकी जेब से बरामद कर लिया है। इसका एक विडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हुआ है। लोग मनचलों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
क्षेत्र में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते वर्ष 23 अगस्त 2024 को सूध गांव में भी इसी तरह का एक मामला आया था। जब निकटवर्ती गांव के एक लड़के को पेड़ से उल्टा लटका कर उसे सजा दी गई थी। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment