Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

मौहल्ला वासी बोले- कीचड़ में कमल खिल सकता है, चुनाव चिन्ह नहीं, भाजपा ने चुनाव चिन्ह याद दिलाने के लिए हिसार में जमा किया कीचड़

BJP collected mud in Hisar to remind them of the election symbol, residents of the locality said- lotus can bloom in mud, not the election symbol- Hisar News

सैनियान मोहल्ला निवासियों ने कहा कि सरकार जाती हुई देख भाजपाइयों ने शहर को बनाया नरक

Haryana News Today : हिसार के सैनियान मोहल्ला निवासियों ने मोहल्ले में सीवरेज जाम व जमा कीचड़ की समस्या को उठाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को शायद लगने लगा है कि जिस तरह कीचड़ में कमल खिलता है, उसी तरह शहर को कीचड़मय कर दिया जाए तो वे जी जाएंगे लेकिन उनको यह पता होना चाहिए कि कीचड़ में चुनाव चिन्ह नहीं खिल सकता। कम से कम कीचड़ से परेशान जनता तो ऐसा बिल्कुल नहीं होने देगी।

सैनियान मोहल्ला स्थित आस्था क्लीनिक के संचालक डॉ. अरुण कुमार ढिंगड़ा ने बताया कि उनके क्लीनिक के सामने पिछले करीब 20 दिन से कीचड़ जमा हुआ है। क्लीनिक में आने वाले मरीजों को पहले कीचड़ में से गुजरना पड़ता है, उसके बाद वे क्लीनिक में आ पाते हैं। ऐसे में उनका सही उपचार कैसे हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ के सुपरवाइजर सौरभ सहरावत से इस बारे में बात की तो वे कभी छुट्टी का बहाना बनाते हैं और कभी कुछ और लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते।सैनियान मोहल्ला में ही स्थित फीजियो थेरेपी सेंटर के संचालक डॉ. संदीप कल्याणा ने बताया कि उनके सेंटर में ऐसे मरीज आते हैं, यदि वे थोड़ी से चूक के कारण फिसल जाए तो उनका मर्ज और ज्यादा बढ़ सकता है। ऐसे में कम से कम प्रशासन को क्लीनिक व फीजियो थेरेपी सेंटर के समीप तो सफाई का प्रबंध रखना चाहिए।सैनियान मोहल्ला स्थित ललित टी-स्टॉल के स्वामी ललित ने बताया कि कीचड़ की समस्या के कारण उनका काम धंधा बंद हो गया है। ना तो कोई चाय पीने के लिए उनकी स्टॉल में आ पाता है और ना ही वे चाय देने के लिए किसी की दुकान पर जा सकते हैं।
सैनियान मोहल्ले में ही स्थित एक मेडिकल एजेंसी के संचालक प्रवीण पाहवा ने कहा कि मोहल्ले में जमा कीचड़ के कारण दवा संचालक उनकी एजेंसी में नहीं आ पा रहे हैं जिनके कारण दवा संचालकों की दुकान में काफी दुकानों का स्टॉक कम हो गया है। ऐसे में मरीजों को काफी समस्या का समाधान करना पड़ रहा है।

शहर का दुर्भाग्य कि हमारा विधायक चिकित्सक है: सैनी

सैनियान मोहल्ला निवासी राकेश सैनी ने कहा कि यह शहर का दुर्भाग्य है कि यहां पर पिछले दस साल से एक चिकित्सक को हमने विधायक बनाया हुआ है और वह विधायक कुछ दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री था। बावजूद इसके क्लीनिक और अस्पताल के समीप इस तरह का माहौल हमें इस सरकार की कार्यप्रणाली की सही तस्वीर दिखाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को शायद यह गलतफहमी हो गई है कि कीचड़ में कमल खिलता है, उसी तरह शहर में कीचड़ करने से उनका प्रत्याशी जीत जाएगा।

-मामले के बारे में पब्लिक हेल्थ के सपुरवाइजर सौरभ सहरावत से बात की तो उन्होंने कहा कि मुख्य लाइन में खराबी है, जिसके कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का कब निवारण होगा, इस बारे में वे कुछ नहीं बता सकते हैं।

Share this content:

Exit mobile version