Lok Sabha Elections Voting Hisar.
![]() |
नारनौंद के मतदान केन्द्र पर वोटरों की लगी लंबी कतार। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : मतदान को लेकर मतदाताओं में सुबह भारी उत्साह देखने को मिला और सुबह मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी लंबी लाईनें देखी गई। लेकिन भीषण गर्मी के चलते मतदाताओं का हौंसला दोपहर तक जवाब दे गया। हिसार लोकसभा सीट पर मतदान शांति पूर्ण चलता रहा। लेकिन मतदान की धीमी गति गांव में कांग्रेस उम्मीदवार और शहरों में भाजपा उम्मीदवार की परेशानी बढ़ा सकता है।
![]() |
गांव राजपुरा के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए। |
हिसार लोकसभा के मतदान को लेकर मतदाताओं में सुबह काफी उत्साह देखने को मिला। जो उत्साह मतदाताओं में सुबह देखा गया वो पूरे दिन इसी तरह चलता रहता तो 80 से 85 प्रतिशत पोलिंग हो सकती थी। लेकिन पोलिंग बूथ के अंदर कर्मचारियों की ढि़ली कारवाई के कारण वोट डालने आए मतदाताओं का नंबर दो दो घंटों तक नहीं आया और भीषण गर्मी में उनके हौंसले जवाब देते गए। दोपहर तक पोलिंग बूथों के बाहर से लाइन गायब थी और दोपहरी में जो भी मतदाता पोलिंग बूथ पर जाता तो उसका नंबर तुरंत आ जाता।
![]() |
गांव राजपुरा के पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को ठंडा पानी पिलाते हुए युवा। |
पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं को जलजीरा, नींबू पानी की उचित व्यवस्था की गई थी। ग्रामीण अपने स्तर पर नींबू पानी व जलजीरा बनाकर ट्रैक्टरों के पीछे ड्राम भरकर पहुंचे और दिन भर युवाओं ने मतदाताओं की प्यास बुझाई। वहीं पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को गर्मी ना लगे और ना ही पसीना आए इसके लिए कुलर पंखें लगाए गए थे।
![]() |
मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा। |
हिसार लोकसभा सीट के सभी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से भी मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा रही थी। साथ ही मतदान गोपनीय हो इसके लिए किसी भी मतदाता के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाने पर पूर्ण रूप से पाबंधी लगाई गई।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.