हांसी में शराब ठेकेदार का अपहरण, मारपीट कर छीने रुपए, सरपंच सहित अन्य पर आरोप

0 minutes, 4 seconds Read

Liquor contractor kidnapped in Hansi, money snatched after assault, Sarpanch and others accused

हांसी में एक शराब ठेकेदार का अपहरण कर मारपीट कर रुपए छीनने का मामला संज्ञान में आया है ठेकेदार के सेल्समैन ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी और ठेकेदार को अपहरणकर्ताओं तुम मुझे छुड़वाया। ठेकेदार ने यह आप सरपंच और उसके आदमियों पर लगाया है। हांसी सदर थाना पुलिस ने ठेकेदार प्रवीन की शिकायत पर सरपंच सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव सिसाय कालीरामण निवासी प्रवीन ने बताया कि हांसी बरवाला रोड़ पर स्थित गांव सिंघवा राघो में उसने शराब का ठेका लिया हुआ है। दोपहर को शराब ठेके पर वह और उसका सेल्समैन बैठे हुए थे की इतनी ही देर में सरपंच नरेश, लीलू पंडित व अन्य उसके शराब के ठेके पर आ गए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे।

 

ठेकेदार प्रवीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि उपरोक्त ने सरपंच की क्रेटा गाड़ी में उसका जबरदस्ती से अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए लीलू पंडित के घर ले गए। ठेकेदार का आरोप है कि उसकी जेब में शराब ठेके की बिक्री के एक लाख रुपए से अधिक रुपए उन्होंने उसे जबरदस्ती से छीन लिए।

ठेकेदार ने बताया कि उसकी इस मारपीट आई वह अपहरण करने की पूरी सीसीटीवी फुटेज उसके पास है और उसके सेल जमीन में इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। डायल 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची ठेकेदार ने बताया कि पुलिस टीम ने उसे लीलू पंडित के घर से आरोपितों के चुंगल से छुड़वाया है।

 

पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपितों के खिलाफ उसका अपहरण करने मार पिटाई करने जबरदस्ती रुपए चीन सहित गाली गलौज करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। हांसी सदर थाना पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर सरपंच नरेश, लीलू पंडित व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading